पत्रकारों के स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं को लेकर एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) गाजियाबाद को औपचारिक मांग-पत्र सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष जर्नलिस्ट अपूर्वा चौधरी के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को IMA के पदाधिकारियों से मिला।
IMA गाजियाबाद की अध्यक्षा डॉ. अल्पना कंसल और सचिव डॉ. राजीव त्यागी ने पत्रकारों की मांगों को सुना। इस दौरान IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल तथा जिला उपाध्यक्षा डॉ. अर्चना शर्मा भी मौजूद थीं।
मांग-पत्र में रखी गई मुख्य बातें
पत्रकारों व उनके आश्रित परिवार के लिए IMA से संबद्ध अस्पतालों और क्लीनिकों में निम्न सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया:
1. मुफ्त या रियायती इलाज
मान्य प्रेस कार्ड या एसोसिएशन द्वारा जारी परिचय-पत्र दिखाने पर
-
कार्यरत और सेवानिवृत्त पत्रकार,
-
उनके पति/पत्नी, बच्चे और माता-पिता
को OPD व IPD सेवाओं में पूरी तरह मुफ्त या रियायती दरों पर इलाज उपलब्ध कराने की मांग।
2. दवाइयों और जांचों में छूट
दवाइयों, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी (एक्स-रे, CT, MRI आदि) और अन्य डायग्नोस्टिक जांचों पर कम से कम 50% की छूट का अनुरोध।
3. आपातकालीन हालात में प्राथमिक उपचार
आपात स्थिति में पत्रकारों को तत्काल भर्ती और प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग।

एसोसिएशन की प्रतिक्रिया
अध्यक्ष अपूर्वा चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता एक जोखिमपूर्ण और तनावपूर्ण पेशा है।
उन्होंने कहा:
“अधिकांश पत्रकारों के पास कोई संस्थागत स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। निजी अस्पतालों का खर्च उनके लिए भारी पड़ जाता है। इसलिए यह कदम बेहद आवश्यक है।”
IMA की प्रतिक्रिया
IMA गाजियाबाद की अध्यक्षा डॉ. अल्पना कंसल ने पत्रकारों की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा:
“पत्रकार समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनकी समस्याओं को समझते हुए मांग-पत्र पर सकारात्मक विचार किया जाएगा।”
कौन-कौन रहे उपस्थित
इस अवसर पर ज्ञान भारद्वाज, कपिल मेहरा, कपिल गर्ग, पंकज शर्मा, प्रदीप तिवारी, मनोज प्रजापति, अली मेहंदी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
सभी ने आशा जताई कि IMA गाजियाबाद पत्रकारों की इन स्वास्थ्य-संबंधी मांगों पर जल्द निर्णय लेगा।









