सुमन मिश्रा गाजियाबाद
गांधी जयंती के उपलक्ष पर अस्मि फाउंडेशन ने हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया
गांधी जयंती पर अस्मि फाउंडेशन ने स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसका थीम स्वस्थ समाज समृद्ध समाज था और जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी जी कहते हैं स्वच्छ समाज ही स्वस्थ समाज की कुंजी है।

उसी को ध्यान में रखते हुए अस्मि फाउंडेशन ने आज कनावनी गांव में अंबेडकर पार्क में फ्री स्वास्थ्य कैंप लगाया। इस कैंप का मकसद गांव के लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। इसमें डॉ निहारिका घई , डॉ हर्ष राज ने सभी मरीजों को बहुत ध्यान से सुना और उनकी समस्याओं के हिसाब से उनको इलाज बताया।
84 लोगों को इस कैंप में देखा गयाl इस कैंप मैं डी.एस. ओ. डॉ राकेश गुप्ता ने पूरा सहयोग दिया और कनवानी के प्राइमरी हेल्थ सेंटर से मनीष तिवारी, सुमित शर्मा, राकेश कुमार और जयकुमार जी का पूरा सहयोग मिला।

कैंप में सभी मरीजों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन चेक किया गया और न्यूट्रीशनिस्ट डॉ ऋचा अग्रवाल ने लोगों को खाने पीने के बारे में भी जागरूक किया l उनके इलाज के हिसाब से उनको दवाइयां भी मुफ्त में ही दी गई।
फाउंडेशन के स्वयंसेवी डॉ भारती गर्ग (फाउंडर एंड डायरेक्टर) अनुपम सांगी, निधि सिंह,अंजना, अलका त्यागी, दीपाली शर्मा, प्रियंका गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव, पूनम घई, कुलदीप ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरा सहयोग दिया।










