दो ई-रिक्शा की बैटरी लेकर सेंट्रो कार में फरार, पूरी वारदात CCTV में कैद
थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के कनावनी पुलिया के पास देर रात चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो नकाबपोश बदमाश एक सफेद सेंट्रो कार से पहुंचे और महज 8-10 मिनट में दो ई-रिक्शा की महंगी बैटरी उखाड़कर ले गए। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ रिकॉर्ड हो गई।
फुटेज के अनुसार रात करीब 2:45 बजे एक सफेद रंग की सेंट्रो कार (मारुति सेंट्रो) आकर रुकी। कार से दो युवक उतरे, दोनों के चेहरे पर पहले मास्क थे। एक बदमाश कार के पास निगरानी करता रहा जबकि दूसरा पहले ई-रिक्शा के पास पहुंचा। उसने पहले तो मास्क उतारा, फिर आराम से टूल्स निकाले और कुछ ही मिनटों में बैटरी निकाल ली। इसके बाद दूसरी ई-रिक्शा से भी बैटरी चुराई। दोनों बैटरी कार के डिक्की में रखीं और आराम से कार स्टार्ट करके फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बदमाश बिल्कुल बेफिक्र थे, मानो उन्हें पता हो कि रात के इस पहर कोई नहीं जागता।
चोरी हुई दोनों ई-रिक्शा स्थानीय चालकों की थीं।
एक चालक ने बताया, “महिने भर की कमाई से बैटरी डलवाई थी। एक बैटरी की कीमत 30-35 हजार रुपये है। अब न रोजी-रोटी का सहारा रहा, न पुलिस ने अभी तक कुछ किया।”
दूसरे पीड़ित ने बताया कि पिछले 15 दिनों में इलाके में तीसरी बार ई-रिक्शा बैटरी की चोरी हुई है।
सूचना मिलते ही थाना इंदिरापुरम की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली। पुलिस ने बताया कि सेंट्रो कार का नंबर प्लेट फुटेज में साफ दिख रहा है और उसी के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।










