Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810399
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

मुजफ्फरनगर में धर्म परिवर्तन की बड़ी साजिश दो आरोपी गिरफ्तार

BPC News National Desk
5 Min Read
मुजफ्फरनगर में धर्म परिवर्तन की साजिश नाकाम, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करने की बड़ी साजिश उस समय नाकाम हो गई। जब नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में स्थित लाखन नाम के एक व्यक्ति के घर सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि ईसाई मिशनरी से जुड़े कुछ लोग इस घर में प्रार्थना कराकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।

जिसकी सूचना पर बजरंग दल जिला संयोजक रवि चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे थे जिसके बाद हंगामा की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत कर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की, हंगामा के दौरान किसी तरह ईसाई मिशनरी से जुड़े दो आरोपी जॉनी पोस्टर और राहुल जहाँ मौके से फरार हो गए थे तो वही पुलिस ने पीडीत व्यक्ति लाखन की लिखित शिकायत पर धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज कर आज दोनों आरोपी जॉनी पोस्ट और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों आरोपी SC बिरादरी से हैं, 2020 में चंडीगढ़ में स्वीकार किया था ईसाई धर्म

बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपी 2020 में ईसाई मिशनरी से जुड़े थे चंडीगढ़ में इन्होंने प्रार्थना सभा के माध्यम से ईसाई धर्म स्वीकार किया था जिसके बाद इन्होंने लगातार ईसाई धर्म के प्रचार को लेकर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के कई स्थानों का भ्रमण किया था। जिसके चलते पुलिस अब यह जानकारी जुटाने में जुड़ गई है कि अब तक इन लोगों ने ईसाई मिशनरी के साथ जुड़कर कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है माना जा रहा है कि है की ये धर्म परिवर्तन की साजिश का एक बड़ा मामला निकलकर सामने आएगा जो पिछले कई सालों से लगातार चल रहा है।

कई लिंक की जांच जारी, बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है

जिसकी जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि कल शाम के समय नई मंडी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि नसीरपुर गांव में लाखन नाम के व्यक्ति पर के घर पर कुछ कुछ व्यक्तियों द्वारा धर्म परिवर्तन की कार्यवाही की जा रही है सूचना पर तदसमय नई मंडी पुलिस पहुंची थी मौके से जो धर्म परिवर्तन करने लोग वहां से जा चुके थे पूरे प्रकरण की जानकारी ली गई और जो पीड़ित व्यक्ति था थाने लाकर पूछताछ की गई उसने थाने पर तहरीर दी तहरीर पर सुसंगत धाराओ में धर्म परिवर्तन का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था और उस मुकदमे में आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए आज दो लोगों का अरेस्ट किया गया |

लाखन नामक व्यक्ति के घर में प्रार्थना कराकर धर्म परिवर्तन का आरोप

पूछताछ पूरे जानकारी करने से ये तथ्य निकलकर सामने आया कि जो पकड़े के दो लोग हैं जॉनी पोस्टर और राहुल यह दोनों जलालपुर सहारनपुर के रहने वाले हैं और यह वर्ष 2020 से ही इस ईसाई मिशनरी से जुड़े हैं यह एस सी बिरादरी से है और यह चंडीगढ़ से इन्होंने प्रार्थना सभा के माध्यम से उन्होंने ईसाई धर्म को स्वीकार किया था और यह प्राय कई जगह पर घूम कर लोगों को प्रार्थना सभा में बुलाकर उनसे ईसाई धर्म के बारे में प्रचार प्रसार करते है बहरहाल यह इस कार्यवाही के लिए मुजफ्फरनगर में इनके पूछताछ में यह पहली बार आए थे और नसीरपुर में आने पर इस लाखन नाम के व्यक्ति से प्रार्थना करवा कर सम्भवतः धर्म परिवर्तन की कार्यवाही करा रहे थे बहरहाल प्रयास था उनका सजगता से सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और धर्म परिवर्तन होने से रोका और गिरफ्तार करके उन दोनों व्यक्तियों के जिनका नाम जॉनी पोस्टर राहुल है

पुलिस ने शिकायत मिलते ही दर्ज किया मुकदमा

धर्म परिवर्तन के मुकदमे में जेल भी भेजा जा रहा है अभी इस घटना के बैकवर्ड और फॉरवर्ड जो लिंकेज है उसमें पुलिस काम कर रही है और कई बिंदुओ ओर तहकीकात चल रही है आज उसी क्रम में दो व्यक्तियों को जेल भेज जा रहा है देखिए पूछताछ में अभी तो यह तथ्य सामने आया कि यह 2020 से जुड़े हुए हैं और सहारनपुर में यह कई जगह पर सहारनपुर रुड़की और सहारनपुर के ही कई ग्रामीण क्षेत्रों में यह भृमण वगैरा किये है और उस सम्बन्ध भी जानकारी ली जा रही है लेकिन मुजफ्फरनगर में ये आये थे अभी इतिहास आदि को भी पढ़ा जा रहा है आगे तहकीकात में अभी चीजे सामने आएगी जिसको हम लोग विवेचना में शामिल करेगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *