उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कस्बा बड़ौत में सोमवार को दो कपड़ा दुकानदारों के बीच भयंकर संघर्ष हो गया। बावली रोड स्थित ठाकुरद्वारा के पास हुई इस घटना में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार विवाद की शुरुआत एक ग्राहक को लेकर हुई प्रतिस्पर्धा से हुई।
-
कपड़ा दुकानदार उसमान की दुकान पर लहंगा देखने एक ग्राहक आया था।
-
उस्मान का बेटा मावी ग्राहक को सामान दिखा रहा था।
-
इसी दौरान दूसरी दुकान के मालिक नवाब का भाई इमरान वहाँ पहुंचा और ग्राहक को अपनी दुकान पर ले जाने लगा।
-
मावी के विरोध करने पर दोनों में कहासुनी हो गई।
आरोप है कि इसके बाद इमरान अपने साथियों को बुलाकर मावी को दुकान से बाहर सड़क पर खींचकर ले आया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
लाठी-डंडे, सरिये चले—एक की मौत
मावी की चीख-पुकार सुनकर दोनों पक्षों के परिजन मौके पर पहुँचे और देखते-ही-देखते झड़प खूनी संघर्ष में बदल गई।
इस दौरान:
-
लाठी-डंडे
-
सरिये
-
तेजधार हथियार
का जमकर इस्तेमाल हुआ।
झगड़े में बीच-बचाव करने आए उस्मान के भाई हारून के सिर पर सरिए से वार कर दिया गया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई।
कौन-कौन घायल हुआ?
दोनों पक्षों के कुल 6 लोग घायल हुए:
-
उस्मान
-
मावी
-
नाज़
-
इमरान
-
और दो अन्य
सभी घायलों को पहले सीएचसी भेजा गया, जहाँ से उन्हें गंभीर हालत देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए:
-
एएसपी प्रवीण कुमार चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे
-
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है
-
क्षेत्र की दुकानों को कुछ समय के लिए बंद कराया गया
-
सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाए जा रहे हैं
थाना पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का आरोप
मृतक हारून के भाई उस्मान का आरोप है कि:
“हारून केवल बीच बचाव करने आया था, लेकिन दूसरे पक्ष ने उसके सिर पर सरिए से वार कर हत्या कर दी।”
इलाके में तनाव, पुलिस तैनात
घटना के बाद बावली रोड, ठाकुरद्वारा और आसपास के बाजारों में दहशत फैल गई। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है और हालात सामान्य बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।










