BPC न्यूज़ ब्यूरो -: बांदा उत्तर प्रदेश- जहरीले कोबरा सर्प ने किशोर को डसा तो किशोर ने कोबरा को मार कर बाल्टी में भरा।
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो -: बांदा उत्तर प्रदेश- जहरीले कोबरा सर्प ने किशोर को डसा तो किशोर ने कोबरा को मार कर बाल्टी में भरा।बांदा में सिंचाई करते समय एक किशोर को सर्प ने डस लिया अक्रोषित किशोर ने भी सर्प को मौके पर ही मार डाला और बाल्टी में भरकर रख दिया और बेहोश हो गया,बेहोशी हालत में किशोर के साथ मरे हुए कोबरे को लेकर के परिजन ट्रामा सेंटर बांदा पहुंचे हैं जहां पर किशोर का इलाज चल रहा है वही सर्प को देखकर अस्पताल में उपस्थित तीमारदार, मरीज व डॉक्टर दंग रह गए।घटना मटौध थाना क्षेत्र के आलमखेर गांव की है, जहां पर एक 13 वर्षीय किशोर जिसका नाम योगेंद्र है खेत में सिंचाई कर रहा था इस दौरान जहरीले सर्प ने उसको डस लिया सर्प के डसने के बाद भी योगेंद्र ने हार नहीं मानी और मौके पर मौजूद सर्प को भी मार डाला और बेहोश होकर गिर गयाखेत में मौजूद आसपास के लोगों ने जानकारी परिजनों को दी है परिजन मौके पर पहुंचे और नाजुक अवस्था में योगेंद्र को लेकर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं जहां पर उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है वहीं पास ही पड़े मृत सर्प को भी परिजन बाल्टी में भरकर जिला अस्पताल लाए हैं,परिजनों की माने तो 13 वर्षीय किशोर खेत में सिंचाई कर रहा था इस दौरान सर्प ने डस लिया घटना की जानकारी होने पर हम लोग उसे ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
बांदा में सिंचाई करते समय एक किशोर को सर्प ने डस लिया अक्रोषित किशोर ने भी सर्प को मौके पर ही मार डाला और बाल्टी में भरकर रख दिया और बेहोश हो गया,
बेहोशी हालत में किशोर के साथ मरे हुए कोबरे को लेकर के परिजन ट्रामा सेंटर बांदा पहुंचे हैं जहां पर किशोर का इलाज चल रहा है वही सर्प को देखकर अस्पताल में उपस्थित तीमारदार, मरीज व डॉक्टर दंग रह गए।
घटना मटौध थाना क्षेत्र के आलमखेर गांव की है, जहां पर एक 13 वर्षीय किशोर जिसका नाम योगेंद्र है खेत में सिंचाई कर रहा था इस दौरान जहरीले सर्प ने उसको डस लिया सर्प के डसने के बाद भी योगेंद्र ने हार नहीं मानी और मौके पर मौजूद सर्प को भी मार डाला और बेहोश होकर गिर गया
खेत में मौजूद आसपास के लोगों ने जानकारी परिजनों को दी है परिजन मौके पर पहुंचे और नाजुक अवस्था में योगेंद्र को लेकर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं जहां पर उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है वहीं पास ही पड़े मृत सर्प को भी परिजन बाल्टी में भरकर जिला अस्पताल लाए हैं,











