BPC न्यूज़ ब्यूरो -: बुलंदशहर : वैगनआर कार ने बाइक सवार में मारी टक्कर।
तेज़ रफ्तार का कहर, मौके पर ही बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस, DL 2-C-AH-8895 नंबर प्लेट लगी लाल रंग की मारूति वैगनआर ने तेज़ रफ्तार में बाइक सवार युवक को टक्कर मारी, टक्कर इतनी भीषण थी युवक ने मौके पर ही दम तोड़ा,
पुलिस ने मृतक का शव का पंचनाम भर पोस्टमार्टम को भेजा, मृतक की पहचान रमन उम्र 20 वर्ष निवासी औरंगाबाद के रूप में हुई, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के NH 34 सरोधन कट की है घटना, पुलीस द्वारा मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।










