BPC न्यूज़ ब्यूरो -: हम है “भू माफिया” हमे सरकार से डर नहीं लगता, हम किसी की भी ज़मीन पर कब्ज़ा कर सकते है।
गाजियाबाद में भू–माफियाओं की दबंगई गरीब परिवार की जगह पर किया कब्जा परिवार को दी जान से मरने की दी धमकी।
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है कि हमारी सरकार भू–माफियाओं को मिट्टी में मिलने का काम कर रही है,
लेकिन लगता है, की गाजियाबाद के भू–माफियाओं की पहुंच प्रदेश सरकार के भी उपर है, तभी तो ये सरकार को ठेंगा दिखाते हुए गरीब परिवारों की जगह कब्जाने का काम कर रहे है।
दरअसल मामला गाजियाबाद गुलधर का है, सोमवार को पीड़ित संगीता देवी ने बताया की उन्होंने और उनके पति ने मेहनत मजदूरी कर अपनी जमा पूंजी से नगला फिरोजपुर मोहनपुर में एक प्लॉट ख़रीदा था।
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो -: हम है “भू माफिया” हमे सरकार से डर नहीं लगता, हम किसी की भी ज़मीन पर कब्ज़ा कर सकते है।गाजियाबाद में भू–माफियाओं की दबंगई गरीब परिवार की जगह पर किया कब्जा परिवार को दी जान से मरने की दी धमकी।
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है कि हमारी सरकार भू–माफियाओं को मिट्टी में मिलने का काम कर रही है,लेकिन लगता है, की गाजियाबाद के भू–माफियाओं की पहुंच प्रदेश सरकार के भी उपर है, तभी तो ये सरकार को ठेंगा दिखाते हुए गरीब परिवारों की जगह कब्जाने का काम कर रहे है।दरअसल मामला गाजियाबाद गुलधर का है, सोमवार को पीड़ित संगीता देवी ने बताया की उन्होंने और उनके पति ने मेहनत मजदूरी कर अपनी जमा पूंजी से नगला फिरोजपुर मोहनपुर में एक प्लॉट ख़रीदा था।जिसकी खसरा संख्या 687 है, संगीता ने बताया की इस प्लॉट की रजिस्ट्री 3–7–2023 को कराई थी।संगीता ने बताया की जब कुछ समय बाद जब में अपने परिवार के साथ अपना प्लॉट में घर बनाने के लिए पहुंची तो हमे वहा कुछ दबंग टाइप के लोग मिले जो हमे हमारा प्लॉट बनाने से रोकने लगे और हमारे साथ गली–ग्लोच करने लगे और हमे दबंगई दिखा डरा धमका कर जान से मरने की धमकी देने लगे।
पीड़ित संगीता के अनुसार प्लॉट पर कब्जा करने वालो के नाम देवेंद्र चौधरी, ऋषिपाल चौधरी, डॉ देवेंद्र चौधरी है।
संगीता ने आगे बताया की जब हमने इसकी सूचना एस०डी०एम० सदर को दी तो एस०डी०एम० साहब ने पटवारी सोनिया और पटवारी सहायक प्रवीण को वहा भेजा उन्होंने वहा आकर हमारे प्लॉट की नपाई की जिसमे हमारा प्लॉट रजिस्ट्री के हिसाब से सही पाया गया।लेकिन लेकिन भू–माफियाओं ने उसी समय पटवारी सोनिया पटवारी सहायक प्रवीण और मेरे परिवार को दबंगई दिखाई और मेरे ऊपर प्लॉट छोड़ने का दबाव बनाने लगे जब मेने अपना प्लॉट छोड़ने से मना किया तो दबंगों ने मेरे परिवार को जान से मरने की धमकी दी और अब धमकी भरे फोन कर रहे है।जिससे में और मेरा परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है, संगीता ने कहा की में पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करती हु की इन भू–माफियाओं से हमारी जान बचा कर इस पर सख्त कानूनी कार्रवाई करे जिससे आगे ये लोग किसी के साथ ऐसा ना कर सके।
जिसकी खसरा संख्या 687 है, संगीता ने बताया की इस प्लॉट की रजिस्ट्री 3–7–2023 को कराई थी।
संगीता ने बताया की जब कुछ समय बाद जब में अपने परिवार के साथ अपना प्लॉट में घर बनाने के लिए पहुंची तो हमे वहा कुछ दबंग टाइप के लोग मिले जो हमे हमारा प्लॉट बनाने से रोकने लगे और हमारे साथ गली–ग्लोच करने लगे और हमे दबंगई दिखा डरा धमका कर जान से मरने की धमकी देने लगे।
पीड़ित संगीता के अनुसार प्लॉट पर कब्जा करने वालो के नाम देवेंद्र चौधरी, ऋषिपाल चौधरी, डॉ देवेंद्र चौधरी है।
संगीता ने आगे बताया की जब हमने इसकी सूचना एस०डी०एम० सदर को दी तो एस०डी०एम० साहब ने पटवारी सोनिया और पटवारी सहायक प्रवीण को वहा भेजा उन्होंने वहा आकर हमारे प्लॉट की नपाई की जिसमे हमारा प्लॉट रजिस्ट्री के हिसाब से सही पाया गया।
लेकिन लेकिन भू–माफियाओं ने उसी समय पटवारी सोनिया पटवारी सहायक प्रवीण और मेरे परिवार को दबंगई दिखाई और मेरे ऊपर प्लॉट छोड़ने का दबाव बनाने लगे जब मेने अपना प्लॉट छोड़ने से मना किया तो दबंगों ने मेरे परिवार को जान से मरने की धमकी दी और अब धमकी भरे फोन कर रहे है।









