BPC न्यूज़ -अब मुंबई की हवा होगी बेहतर बसों में लगाए गए प्यूरिफ़िकेशन सिस्टम
मुंबई वासियों को मिलेगी पॉल्यूशन से राहत हवा में आएगा सुधर मुंबई की बेस्ट बसों में मोबाइल एयर प्यूरिफ़िकेशन सिस्टम लगाया गया है. ये मोबाइल प्यूरिफ़िकेशन सिस्टम प्रति घंटे मुंबई के रस्तों पर चलते हुए करीब 15,000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करेगा, इन प्रयासों में मुंबई में बेस्ट बस सेवा भी अब अहम कदम उठाया गया है.
मुंबई में बेस्ट बस सेवा द्वारा तक़रीबन 200 बसों में मोबाइल एयर प्यूरिफ़िकेशन सिस्टम लगाया जाना है. मुंबई की 17 बेस्ट बसो में यह सिस्टम लगाया जा चुका है. ये मोबाइल एयर प्यूरिफ़िकेशन सिस्टम प्रति घंटे 15,000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ कर सकते हैं. साथ ही, 12-15 ग्राम पार्टिकुलेट मैटर को पकड़ने की भी क्षमता रखता है. जिससे मुंबई वासियों को पॉल्यूशन से राहत मिल पाएगी।