BPC न्यूज़ – गाजियाबाद के लोनी टीला मोड़ थाना क्षेत्र में बाइक सवार 2 बदमाशों ने दूल्हे के पिता से लूटा रुपये से भरा बैग,
नहीं थम रहा है कमिश्नरेट गाजियाबाद में अपराध का सिलसिला, अपराधियों के हौसले बुलंद रोज़ हो रही है लूट की घटनाये, ताज़ा मामला लोनी का है , फार्म हाउस की तरफ जा रहे दूल्हे के पिता से हुई लूट की घटना,बाइक सवार 2 बदमाश लूट के बाद भोपुरा की तरफ हुए फरार, टीला मोड़ थाना क्षेत्र की डिफेंस कालोनी का मामला.