Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810400
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ -:गाजियाबाद निगम ने मनाया स्वच्छता जन जागृति दिवस, जागरूकता हेतु वितरित किए टीशर्ट एवं कैप!

BPC News National Desk
3 Min Read

BPC न्यूज़ -:गाजियाबाद निगम ने मनाया स्वच्छता जन जागृति दिवस, जागरूकता हेतु वितरित किए टीशर्ट एवं कैप!

जन जागृति के लिए प्रत्येक वार्ड में 10-10 सदस्यों की समिति के गठन से स्वच्छता के प्रति जागरूक होगा शहर- महापौर

राज्य मिशन निर्देशालय के निर्देशानुसार स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति का पुर्नगठन किये जाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ्ता जन जागृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया गया,

जिसका उद्देश्य प्रत्येक वार्ड में जनभागीदारी के लिए एक स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के पुनर्गठन किया जाना है,

उक्त समिति में अध्यक्ष के रूप में मा. पार्षद को नियुक्त करना है समिति के सदस्यों को उसी वार्ड में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं निगम अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करनी है जिनका कार्य स्वच्छ भारत मिशन एवं शासन द्वारा चलाई जा रही,

विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर सभी वार्डो में अच्छा वातावरण प्रस्तुत करना है।

अभियान के अंतर्गत वार्ड में पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करना,सभी घरों में कूड़ा सेग्रिगेट करना व डोर टू डोर कलेक्शन,सड़क गली नाली नाले की सफाई,विशेष कार्यक्रम जैसे स्वच्छता रैली,

शपथ ग्रहण समारोह, जनसभा का आयोजन, शौचालय का निर्माण,पेयजल संचालन योजना,वार्ड के स्कूलों, कॉलेज व अन्य संस्थानों को स्वच्छता में सहयोग व जागरूक करना,वार्डो में पौधरोपण व पौधे संरक्षण कराना,

वार्ड के सी एस ओ व व्यापारी संघठन व एन जी ओ आदि को स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के कार्यक्रम के प्रति मोबलाइज करना,सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता के संदेश का प्रचार प्रसार,स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटिज़न फीडबैक देना आदि कार्य किया जाना है।

महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि शहर को स्वच्छता में न 1 लाने के लिए जन जागृति अभियान एवं जन सहयोग की बहुत आवश्यकता है नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी आप सभी पार्षद,समिति के सदस्यों एवं एन जी ओ के साथ मिलकर कार्य करेंगी

 

और इस अभियान में हम सब मिलकर कार्य करेंगे, इस अवसर पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा शहर की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गाजियाबाद नगर निगम की 311 ऐप की जानकारी उपस्थित जनों को दी, कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, व शहर के कई गणमान्य तथा पार्षद गण उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *