BPC न्यूज़ ब्यूरो -: “इटावा सफारी में ठंड से कांपे शेर व तेंदुए समेत अन्य जानवर”
“ठंड से राहत देने के लिए की गई इंसानों के लग्जरी रूम जैसी व्यवस्था, लगाए गए हीटर, ब्लोअर”
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो -: “इटावा सफारी में ठंड से कांपे शेर व तेंदुए समेत अन्य जानवर”“ठंड से राहत देने के लिए की गई इंसानों के लग्जरी रूम जैसी व्यवस्था, लगाए गए हीटर, ब्लोअर”इटावा सर्दी के मौसम में ठंड का असर इटावा सफारी पर भी पड़ रहा है। इटावा सफारी पार्क में वन्य जीवों को सर्दी से बचाव के लिए ऑयल हीटर, इलेक्ट्रिक हीटर, ब्लोअर और बाड़ों में पुआल, खिड़कियों पर पर्दे लगाए गए हैं।अचानक से तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। शहर के मुकाबले सफारी का तापमान अधिक कम होने की वजह से वन्य जीवों का विशेष ध्यान दिया जाता है। सर्दी के मौसम में वन्य जीवों के खाने पीने का भी ध्यान रखा जाता है।शेर, लैपर्ड के बाड़ों का तापमान 27 से 30 डिग्री स्थिर करके उनकी देखभाल की जा रही है। साथ ही टेप्रेचर मीटर भी लगाए गए हैं, जिससे बाड़ों का सही तापमान पता चल सकें। इटावा सफारी में शेरों समेत 278 वन्य जीवों को गर्मी देने के लिए 33 हीटर लगाए गए हैं।पार्क में वर्तमान में शावकों सहित शेरों की संख्या 16, लेपर्ड की संख्या 12, 148 ब्लैक बग (काला हिरन), 85 चीतल, 14 सांभर, एक भालू और दो नीलगाय मौजूद हैं।इटावा में तापमान में खासी गिरावट आती है, इस वजह से सफारी पार्क का तापमान 7 डिग्री तक गिर गया है। ऐसे में वन्यजीवों को कोई कठिनाई ना हो इसलिए प्रबंधन ने बाड़ों में हीटर, ब्लोअर के अलावा चटाई, पुआल का इंतजाम किया है।इटावा सफारी के प्रभारी निदेशक अनिल कुमार पटेल ने बताया कि इटावा जिले में रात के समय टेंपरेचर अचानक से गिरता है।सभी जानवरों को बचाने के लिए जानवरों के सेल में हीटर, पर्दे, पुआल लगवाए है। जिससे टेंपरेचर वहां का ठीक बना रहे है।बाड़ों में टेंपरेचर अधिक ना हो जिसके लिए थर्मामीटर भी लगाए गए हैं। वन्य जीवों के सेल में 27 से 30 डिग्री टेंपरेचर मेंटेन रखा जा रहा है।इसी के साथ वन जीवन के खाने-पीने क्या भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सर्दियों में डायट बढ़ जाती है इसके लिए शेरों और लैपर्ड को अधिक मीट भी खाने के लिए दिया जा रहा है।अनिल कुमार पटेल प्रभारी निदेशक इटावा सफारी
इटावा सर्दी के मौसम में ठंड का असर इटावा सफारी पर भी पड़ रहा है। इटावा सफारी पार्क में वन्य जीवों को सर्दी से बचाव के लिए ऑयल हीटर, इलेक्ट्रिक हीटर, ब्लोअर और बाड़ों में पुआल, खिड़कियों पर पर्दे लगाए गए हैं।
अचानक से तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। शहर के मुकाबले सफारी का तापमान अधिक कम होने की वजह से वन्य जीवों का विशेष ध्यान दिया जाता है। सर्दी के मौसम में वन्य जीवों के खाने पीने का भी ध्यान रखा जाता है।
शेर, लैपर्ड के बाड़ों का तापमान 27 से 30 डिग्री स्थिर करके उनकी देखभाल की जा रही है। साथ ही टेप्रेचर मीटर भी लगाए गए हैं, जिससे बाड़ों का सही तापमान पता चल सकें। इटावा सफारी में शेरों समेत 278 वन्य जीवों को गर्मी देने के लिए 33 हीटर लगाए गए हैं।
पार्क में वर्तमान में शावकों सहित शेरों की संख्या 16, लेपर्ड की संख्या 12, 148 ब्लैक बग (काला हिरन), 85 चीतल, 14 सांभर, एक भालू और दो नीलगाय मौजूद हैं।
इटावा में तापमान में खासी गिरावट आती है, इस वजह से सफारी पार्क का तापमान 7 डिग्री तक गिर गया है। ऐसे में वन्यजीवों को कोई कठिनाई ना हो इसलिए प्रबंधन ने बाड़ों में हीटर, ब्लोअर के अलावा चटाई, पुआल का इंतजाम किया है।
इटावा सफारी के प्रभारी निदेशक अनिल कुमार पटेल ने बताया कि इटावा जिले में रात के समय टेंपरेचर अचानक से गिरता है।
सभी जानवरों को बचाने के लिए जानवरों के सेल में हीटर, पर्दे, पुआल लगवाए है। जिससे टेंपरेचर वहां का ठीक बना रहे है।
बाड़ों में टेंपरेचर अधिक ना हो जिसके लिए थर्मामीटर भी लगाए गए हैं। वन्य जीवों के सेल में 27 से 30 डिग्री टेंपरेचर मेंटेन रखा जा रहा है।










