BPC न्यूज़ ब्यूरो –:दिल्ली मेट्रो में पिछले दिनों हादसे का शिकार हुई महिला के परिजनों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मुआवजे का ऐलान किया,
डीएमआरसी की तरफ से महिला के परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा,
दिल्ली इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर हुए हादसे की जांच के बाद डीएमआरसी ने यह फैसला किया है,
पहले डीएमआरसी मेट्रो ट्रेन हादसे में मौत पर 5 लाख रुपये का मुआवजा देती थी,
लेकिन अब इस घटना के बाद राशि को 10 लाख रुपये और बढ़ाया गया है,
यह अतिरिक्त मदद महिला की मौत से पीड़ित उसके दो छोटे बच्चों के लिए दी जाएगी.,
वही ये हादसा 14 दिसंबर को दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के दरवाजे की चपेट में नांगलोई की रहने वाली 35 वर्षीय महिला रीना आ गई थी,
तभी अचानक महिला की साड़ी ट्रेन के दरवाजे में फंस गई और वह मेट्रो ट्रेन के साथ काफी दूर तक घिसटती रही और फिर मेट्रो ट्रेन गुजरने के बाद ट्रैक पर गिर पड़ी. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को तुरंत सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया,
जहां जहा दो दिन बाद 16 दिसंबर को इस महिला की मौत हो गई, इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इन्क्वायरी बिठाई और इसकी जिम्मेदारी कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी को दी थी,
मेट्रो ट्रेन दरवाजे के हादसे का शिकार हुई महिला के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाना था.,
मेट्रो रेलवे रूल्स 2017 के अनुसार मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा मानवीय मदद के तौर पर 10 लाख रुपये अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे,
चूंकि बच्चे अभी नाबालिग हैं. ऐसे में यह राशि किसे दी जाएगी इसके लिए कानूनी उत्तराधिकारी की तलाश की जा रही है,










