BPC न्यूज़ ब्यूरो-: नकली करेंसी के साथ पुलिस ने महिला सहित दो लोगो को किया गिरफ्तार,खुफिया एजेंसी हुई अलर्ट।
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो-: नकली करेंसी के साथ पुलिस ने महिला सहित दो लोगो को किया गिरफ्तार,खुफिया एजेंसी हुई अलर्ट।बागपत की खेकडा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने नकली करेंसी के साथ महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है। दोनो के पास से 500 रुपये के नकली नोट मिले है,जिसके बाद पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र का है। जहाँ बाजार में कई नकली नोट मिलने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीम को काम पर लगाया गया।जांच में एक व्यक्ति जिसका नाम अहसान है, ओर वह थाना जानी मेरठ का रहने वाला है पुलिस ने उसे हिरासत में लिया ओर गहनता से पूछताछ की।अहसान वर्तमान में गाजियाबाद जिले के ट्रोनिका सिटी में रह रहा था ओर वही से नकली करेंसी का काम करता था।पूछताछ में उसके पास से 500 के कुछ नकली नोट बरामद हुए, पूछताछ के बाद पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया जो अहसान के साथ काम कर रही थी।पुलिस ने दोनों के पास से 500 रुपये के 178 नकली नॉट बरामद किए है। कुल 89 हजार रुपये बरामद कर पुलिस एक महिला और एक व्यक्ति से पूछताछ में जुटी है। ओर जानकारी की जा रही है ये नकली नॉट कहां से आये।ओर कहाँ कहां सप्लाई किए गए है। मामले की जानकारी मिलने के बाद खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गयी है।हरीश भदौरिया (सीओ क्राइम बागपत)
बागपत की खेकडा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने नकली करेंसी के साथ महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है। दोनो के पास से 500 रुपये के नकली नोट मिले है,जिसके बाद पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।
दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र का है। जहाँ बाजार में कई नकली नोट मिलने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीम को काम पर लगाया गया।
जांच में एक व्यक्ति जिसका नाम अहसान है, ओर वह थाना जानी मेरठ का रहने वाला है पुलिस ने उसे हिरासत में लिया ओर गहनता से पूछताछ की।अहसान वर्तमान में गाजियाबाद जिले के ट्रोनिका सिटी में रह रहा था ओर वही से नकली करेंसी का काम करता था।
पूछताछ में उसके पास से 500 के कुछ नकली नोट बरामद हुए, पूछताछ के बाद पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया जो अहसान के साथ काम कर रही थी।
पुलिस ने दोनों के पास से 500 रुपये के 178 नकली नॉट बरामद किए है। कुल 89 हजार रुपये बरामद कर पुलिस एक महिला और एक व्यक्ति से पूछताछ में जुटी है। ओर जानकारी की जा रही है ये नकली नॉट कहां से आये।ओर कहाँ कहां सप्लाई किए गए है। मामले की जानकारी मिलने के बाद खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गयी है।
हरीश भदौरिया (सीओ क्राइम बागपत)












