BPC न्यूज़ ब्यूरो
चण्डीगढ़ करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित डिजिटल मीडिया हाउस CCO न्यूज़ में पिछले 3 वर्षो से कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार श्री कपिल मेहरा को एडिटर इन चीफ श्री आकाश चौहान द्वारा करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन का राष्ट्रीय सचिव मीडिया सेल बनाया गया,
“श्री आकाश चौहान ने एक इंटरव्यू BPC न्यूज़ ब्यूरो प्रमुख को बताया”
पिछले 3 वर्षों के कार्यकाल को देखते हुए और संगठन द्वारा बनाए गए न्यूज़ चैनल की जिम्मेदारियां को बड़ी महत्वपूर्णता के साथ अपने जिम्मेदारियां का निर्वाह किया है और न्यूज़ चैनल को बुलंदियों पर पहुंचने वाले श्रीमान कपिल मेहरा जी का हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
कपिल मेहरा ने लोकडाउन, कोविड- 19 जैसी बड़ी महामारी में प्रशासन के साथ मीडिया कवरेज व महाकुंभ की खबरे देश के सामने रखी।
क्योंकि संगठन और न्यूज़ चैनल को बखूबी इन्होंने बड़ी ईमानदारी के साथ चलाया है और पूरी कर्म निष्ठा के साथ संगठन को और न्यूज़ चैनल को बड़ा करने में इनका बहुत बड़ा योगदान है।










