BPC न्यूज़ ब्यूरो -: 4 दिसंबर को ढाल वाला मुनि की रेति से गायब लड़की का शव आज पुलिस ने देहरादून रोड पर जंगल के अंदर काबिंग के दौरान मिला,
छात्रा की लाश के पास जले हुए पत्ते भी मिले। एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
प्रथम दृष्टिया पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर चल रही है। 4 दिसंबर को छात्रा ढालवाला से लापता हो गई थी।
Contents
जिसकी गुमशुदा की रिपोर्ट परिवार जनों ने पुलिस चौकी ढालवाला में लिखवाई थी। बताया जा रहा है की छात्रा का प्रताप नगर लबगांव के रहने वाले लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
घटना वाले दिन युवक की बात छात्रा से फोन पर कई बार हुई है। छात्र अपनी बुआ के यहां रहती थी। जबकि माता-पिता किराए के मकान में ढालवाला में रहते थे। परिवार जनों ने छात्रा की हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।










