BPC न्यूज़ -: “विश्व दिव्यांग दिवस” के अवसर पर “नींव शक्ति संस्था” द्वारा दिव्यांग कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
संस्थान की अध्यक्षाऋचा बल्लभखुल्बै ने बताया कि “नींवशक्ति संस्था” संस्थान के सभी सदस्य तथा संस्थान से जुड़े अनेक वाले अफेयर्स हमेशा दिव्यांग कल्याण के कार्य करते रहते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने दिव्यांगों को दैनिक जीवन में होने वाली समस्याओं कठिनाइयों को देखा तो अपनी कुछ सहेलियों के साथ मिलकर विकलांगों की सहायता के लिए “नींवशक्ति संस्था” का गठन किया था.
संस्था ने गाजियाबाद नगर में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया। इन नाटकों के द्वारा दिव्याँँगों की परेशानयों से आम जन को अवगत कराया गया, साथ ही साथ संस्था के सदस्यों तथा वॉलंटियर्स ने दिव्याँगों के कल्याण के प्रति जनता में जागरूकता उत्पन्न करने के प्रयास किए।
इस अवसर पर संस्था ने केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा समय समय पर निकाली गई अनेक दिव्याँग कल्याण योजनाओं से दिव्याँगों को अवगत कराया। उन्हैं उनके अधिकारों से भी अवगत कराया गया, संस्था द्वारा आज पुराना बस अड्डा, अपोलेंट मॉल तथा जी. टी रोड पर नुक्कड नाटकों का आयोजन किया।
संस्था की ओर से दिब्या दुबे, प्रीति चार्ल्स, मोनिका, रेशू गुप्ता, यशस्विनी,आशा पौल,ऋचा बल्लभ, चंचल शर्मा,राजा बाबू, केशव,आर्या चौधरी, रोहित कुशवाहा, कुश, उज्वल गुप्ता, अर्जुन, अभिषेक, चंचल आदि ने भाग लिया। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपना सक्रिय योगदान दिया।