BPC न्यूज़ -: विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने मिशनरी स्कूलों में हिंदू छात्रों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
गाज़ियाबाद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ऐसे स्कूलों में धार्मिक भेदभाव को रोकने और ऐसा करने वाले स्कूलों पर कार्यवाही की मांग की है।
गोविंदपुरम आकाश नगर के होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल में एक छात्रा ने डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया था, इसके बाद शिक्षिका ने उसके बालों और चेहरे पर फ्लूड लगा दिया हिंदू संगठनों के विरोध पर शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया।
विहिप के माहानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने कहा कि इससे पूर्व भी जिले के के मिशनरी संस्थानों में हिंदू बच्चों को प्रताड़ित और अपमानित किया गया है।
इन्हीं घटनाओं के विरोध में संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा है मौके पर विश्व हिंदू परिषद से राजीव गोयल, विनय कक्कड़, अनिल रावत, अश्विनी शर्मा, बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव सिंह मौजूद रहे










