BPC न्यूज़ संवाददाता
दिव्यांगो की शक्ति मतलब “नींव शक्ति संस्था”
गाज़ियाबाद नींव शक्ति संस्था द्वारा आज अपने लर्निंग सेण्टर “देव भगीरथी लर्निंग सेण्टर” उद्योग कुंज गाजियाबाद में दिव्यांग बच्चों के लिये एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लर्निंग सेण्टर के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डाँस, म्यूजिकल चेयर, किक दि बॉल इन्टू दि गोल, बुल्स आइ आदि का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हाइटेक कॉलेज के चेयरपर्सन श्री आनन्द कुमार ने खेेल दिवस पर देव भगीरथी लर्निंग सेण्टर के बच्चों द्वारा जीते गये प्रमाण पत्र बच्चों को वितरित किये। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन से प्रति भागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर कई बच्चों के माता-पिता की उपस्थिति प्रशंसनीय रही। सभी ने समय-समय पर तालियाँ बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के अंत में नींवशक्ति संस्था की अध्यक्षा ऋचा बल्लभ खुल्बै द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।










