BPC न्यूज़ -: हरिद्वार पुलिस द्वारा आम जनता व तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार पुलिस एस०एस०पी० की नई पहल।
एसएसपी हरिद्वार ने हर की पौड़ी “मोबाइल चौकी” का किया उद्घाटन
स्नान, मेला पर्व के दौरान Law and Order बनाने, गंगा घाट क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद, अतिक्रमण हटाने आदि कार्यों पर रहेगा “मोबाइल चौकी” का फोकस, बता दें सावन मेला हो या कुंभ मेला याहो आम दिन हरिद्वार हमेशा श्रद्धालुओ से पटा रहता है, एसएसपी हरिद्वार द्वारा इस कदम को इस्थानीय नागरिक द्वारा काफी सराहा जा रहा है।
पूर्व में डीजीपी रहे अशोक कुमार के नक्शे कदम पर चल रहे एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल, हमेशा जनता की सुविधा व पुलिस के प्रति जागरूकता को एक नई ऊंचाई पर ले कर जाते है डोभाल।
एसएसपी डोभाल की छवि हमेशा उत्तराखंड पुलिस के सबसे तेज़ तर्रार अधिकारियों में होती है।










