BPC न्यूज़ -हल्द्वानी जा रही बस ने कार को मारी टक्कर, ड्राइवर गिरफ्तार
गरमपानी। बेरीनाग से हल्द्वानी जा रही प्राइवेट बस के चालक ने शराब के नशे में विपरीत दिशा से आ रही कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। विवाद होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में बस चालक नशे में मिला। जिस पर बस को सीज कर ड्राइवर बस चालक को धारा 185/ 202/207 एमबी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।