BPC न्यूज़ ब्यूरो –आईoएमoएसo गाजियाबाद द्वारा 15 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया
आईएमएस गाजियाबाद ने आईएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल के संरक्षण तथा श्री नितिन अग्रवाल, मैनेजिंग ट्रस्टी, आईएमएस गाजियाबाद के मार्गदर्शन एवं डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी, निदेशक, आईएमएस गाजियाबाद के निर्देशन में 3-4 मई, 2024 को 15वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘‘डिजिटल युग में स्थिरता, शासन और व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र (आईएमएसआईसीओएन-2024)‘‘ का आयोजन किया गया।

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. आर.के. सिन्हा, कुलपति, जीबीयू, की नोट स्पीकर, श्री धीरज मोदी, हेड टैलेंट एकुजेसन दक्षिण पूर्व एशिया, ओशिनिया और भारत, एरिक्सन, सुश्री मोनिका मारवाह, निदेशक, मानव संसाधन, ब्लूपीआई कंसल्टिंग, डॉ. लीम गेन सिन, निदेशक, एआईबीपीएम, इंडोनेशिया और डॉ. राजीव सोरिया, प्रोफेसर और एसोसिएट डीन, बारोस्की स्कूल ऑफ बिजनेस, डोमिनिकन यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की गारिमामयी उपस्थिति से हुई।
दो दिवसीय सम्मेलन ने 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्काॅलर, कॉर्पोरेट लीडरर्स और प्रतिष्ठित शोधकर्ताओं को विचारों के समृद्ध आदान-प्रदान करने को बढ़ावा मिला और डिजिटल दुनिया में व्यापार के भविष्य को आकार देने पर अग्रणी चर्चा हुई।
पूर्ण सत्र में वैश्विक ख्याति प्राप्त वक्ता, श्री शकुन खन्ना, उपाध्यक्ष एवं प्रमुख, एलायंस एंड चैनल्स, एशिया पेसिफिक, ओरेकल,
डॉ. डेजी की मुई हंग, कंट्री डायरेक्टर, स्टार स्कॉलर नेटवर्क, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटी सेन्स, मलेशियाय डॉ. किआ हुई गण,
कार्यक्रम प्रमुख, सीएडीपी, आईएनटीआई इंटरनेशनल कॉलेज, मलेशिया, डॉ. फ्राइडे ओग्बू एदेह, एलेक्स एकवुमे फेडरल यूनिवर्सिटी, नाइजीरिया और डॉ. अजय कुमार, निदेशक,
आईपीईसी, जीजेडबी और सदस्य, डीएसटी थे। इसके बाद ‘‘डिजिटल हेल्थकेयर सेवाओं में उभरते रुझान और जीवन शैली रोग के बारे में सार्वजनिक जागरूकता में अस्पतालों की भूमिका‘‘ विषय पर पावर पैक पैनल चर्चा हुई,
जिसका नेतृत्व प्रतिष्ठित वक्ताओं श्री सचिन धमीजा, मार्केटिंग प्रमुख, एलायंस वर्ल्डवाइड हेल्थ टेक ने किया। डॉ. प्रदीप के. डाबला, प्रोफेसर, जीआईपीएमईआर, दिल्ली, डॉ. रमेश सी. पूनिया, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, डॉ. कमल उप्रेती, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी और डॉ. डॉली फिलिप्स, एरिया चेयरपर्सन, मार्केटिंग, आईएमएस गाजियाबाद के द्वारा किया गया। इसी दौरान महत्वपूर्ण केस स्टडी कार्यशाला का संचालन डॉ. ए.के. डे, चेयरपर्सन, सीएमसीडी, प्रोफेसर, बिमटेक के द्वारा किया गया।
डॉ. नवीन विरमानी, एरिया चेयरपर्सन, ऑपरेशंस, आईएमएस गाजियाबाद के नेतृत्व में ‘‘व्यवस्थित साहित्य समीक्षा और ग्रंथसूची विश्लेषण का उपयोग करके अनुसंधान को बढ़ाना‘‘ विशय पर कार्यशाला की सभी ने सराहना की।

विभिन्न सत्रों में 200 से अधिक शोध प्रस्तुतियों के साथ, सम्मेलन ने डिजिटल प्रौद्योगिकियों और टिकाऊ व्यापार मॉडल के बीच मजबूत संबंध पर जोर देने के लिए एक अभूतपूर्व मंच के रूप में कार्य किया। सत्र चेयरपर्सन और सह चेयरपर्सन के रूप में कॉर्पोरेट और शिक्षा जगत के कई दिग्गजों के इनपुट से समृद्ध प्रत्येक तकनीकी सत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार प्रदान किए गए।
एक विशेष सत्र छात्रों को समर्पित किया गया जिसमें उन्होंने अपने पोस्टर और शोध पत्र प्रस्तुत किए। संयोजक, डॉ. अजय पटेल और पूरी आयोजन टीम द्वारा समन्वित, आईएमएसआईसीओएन 2024 ने वैश्विक प्रशासन और पारिस्थितिकी तंत्र पर महत्वपूर्ण जोर देने के साथ प्रौद्योगिकी और टिकाऊ व्यापार प्रथाओं के महत्वपूर्ण अंतर्संबंधों को संबोधित किया।











