Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810423
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो -: एटा में बाथरूम में नहाते वक्त बुआ-भतीजी की गीजर फटने से दोनों की हुई दर्दनाक मौत,

BPC News National Desk
3 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो एटा

BPC न्यूज़ ब्यूरो -: एटा में बाथरूम में नहाते वक्त बुआ-भतीजी की गीजर फटने से दोनों की हुई दर्दनाक मौत,

Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो -: एटा में बाथरूम में नहाते वक्त बुआ-भतीजी की गीजर फटने से दोनों की हुई दर्दनाक मौत,नहाते वक़्त बाथरूम मे गैस बनने से बुआ-भतीजी की हुई दर्दनाक मौत,बताया जा रहा है बाथरूम मे बेंटीलेशन न होने की बजह से गैस नही निकल पाने की वजह दोनों की बनी मौत का कारण,परिजन दोनो को एटा मेडिकल कॉलेज मे इलाज के लिए लेकर आए तभी चिकित्सक़ो ने दोनो बुआ भतीजी को किया मृत घोषित,परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल,परिजन दोनों शवों को बिना पोस्टमार्टम कराए बगैर घर ले गए और परिजन पुलिस कार्यवाही नही चाहते है,एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सकीट रोड़ जीआईसी कॉलोनी के पास का मामला।“क्यों पड़ती है गीजर की ज़रूरत”सर्दियों का मौसम आ गया है और अब गर्म पानी का जमकर इस्तेमाल होगा। ठंड के मौसम गीजर का खूब इस्तेमाल होता है। कई बार गीजर में ब्लास्ट की खबरे भी सामने आ चुकी हैं। ऐसे में जब भी इसका इस्तेमाल किया जाए तो बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। आपको उन कारणों को बताते हैं जिनकी वजह से गीजर में ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने में गीजर बड़ी मदद करते हैं। हालांकि कई बार ये गीजर खतरनाक भी साबित हो जाते हैं। गीजर में कई बार जोरदार धमाका भी हो जाता है जिससे भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए अगर आप सर्दियों में अपने बाथरूम में गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है। “गीजर को लगातार ऑन न रखें”जब भी गीजर में पानी गरम हो जाए तो उसे बंद कर देना चाहिए। लेकिन कई लोग आटो कट सपोर्ट की वजह से उसे बंद करने की जहमत नहीं उठाते। लगातार ऑन रहने से इसमें नुकसान होने की संभावना अधिक हो जाती है। इसके साथ ही शार्ट शर्किट की वजह से इसमें धमाका भी हो सकता है इसलिए जरूरी है कि काम हो जाने पर इसे ऑफ कर दिया जाए। 

नहाते वक़्त बाथरूम मे गैस बनने से बुआ-भतीजी की हुई दर्दनाक मौत,

बताया जा रहा है बाथरूम मे बेंटीलेशन न होने की बजह से गैस नही निकल पाने की वजह दोनों की बनी मौत का कारण,

परिजन दोनो को एटा मेडिकल कॉलेज मे इलाज के लिए लेकर आए तभी चिकित्सक़ो ने दोनो बुआ भतीजी को किया मृत घोषित,

परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल,

परिजन दोनों शवों को बिना पोस्टमार्टम कराए बगैर घर ले गए और परिजन पुलिस कार्यवाही नही चाहते है,

एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सकीट रोड़ जीआईसी कॉलोनी के पास का मामला।

“क्यों पड़ती है गीजर की ज़रूरत”

सर्दियों का मौसम आ गया है और अब गर्म पानी का जमकर इस्तेमाल होगा। ठंड के मौसम गीजर का खूब इस्तेमाल होता है।

कई बार गीजर में ब्लास्ट की खबरे भी सामने आ चुकी हैं। ऐसे में जब भी इसका इस्तेमाल किया जाए तो बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। आपको उन कारणों को बताते हैं जिनकी वजह से गीजर में ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।

सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने में गीजर बड़ी मदद करते हैं। हालांकि कई बार ये गीजर खतरनाक भी साबित हो जाते हैं। गीजर में कई बार जोरदार धमाका भी हो जाता है जिससे भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए अगर आप सर्दियों में अपने बाथरूम में गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

“गीजर को लगातार ऑन न रखें”

जब भी गीजर में पानी गरम हो जाए तो उसे बंद कर देना चाहिए। लेकिन कई लोग आटो कट सपोर्ट की वजह से उसे बंद करने की जहमत नहीं उठाते। लगातार ऑन रहने से इसमें नुकसान होने की संभावना अधिक हो जाती है। इसके साथ ही शार्ट शर्किट की वजह से इसमें धमाका भी हो सकता है इसलिए जरूरी है कि काम हो जाने पर इसे ऑफ कर दिया जाए। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *