BPC न्यूज़ ब्यूरो- जम्मू में हुए श्रद्धालुओं की बस पर आत्मघाती हमले के विरोध में देश भर में बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन।
जम्मू कश्मीर कटरा में हुई हिंदू श्रृद्धालुओ पर आतंकवादियो के द्वारा हमले में 12 श्रद्धालुओं की मौत हुई एवं 35 श्रद्धालु घायल हुए जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा देश व्यापी विरोध किया गया।
जिसमे गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा आतंकवाद के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि धारा 370 हटने के बाद इस घटना का बजरंग दल निंदा करता है,
बजरंग दल सह संयोजक अभिषेक कुमार भट्ट ने कहा कि बजरंग दल का कार्यकर्ता देश के गद्दारों के खिलाफ हमेशा खड़ा रहेगा,और भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाएगा, महानगर प्रचार प्रमुख अश्वनी शर्मा ने बताया कि डीएम गाजियाबाद को राष्ट्रपति महोदय के नाम से ज्ञापन दिया और भविष्य में ऐसे घटना हुई तो बजरंग दल मुहतोड़ जवाब देगा,
इस मौके पर माहानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग, नवीन गौतम, डा. सुरेंद्र गुप्ता, राजीव शर्मा, मुदित शर्मा, अंकित सोम और विहिप, बजरंग दल के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










