BPC न्यूज़ ब्यूरो – बलिया रेवती ब्लॉक के कुशहर ग्राम सचिवालय महज शो पीस बन कर रह गया
उत्तरप्रदेश खबर बलिया से है जहां रेवती ब्लॉक के कुशहर ग्राम सभा मे बना ग्राम सचिवालय सफेद हाथी साबित हो रहा है। कुशहर ग्राम सचिवालय महज शो पीस बन कर रह गया है।
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो – बलिया रेवती ब्लॉक के कुशहर ग्राम सचिवालय महज शो पीस बन कर रह गयाउत्तरप्रदेश खबर बलिया से है जहां रेवती ब्लॉक के कुशहर ग्राम सभा मे बना ग्राम सचिवालय सफेद हाथी साबित हो रहा है। कुशहर ग्राम सचिवालय महज शो पीस बन कर रह गया है।लाखों रुपये खर्च कर इस ग्राम सचिवालय का निर्माण किया गया,लेकिन इस सचिवालय का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है।सचिवालय मे ग्रामीणों के कार्य के लिये ग्राम सहायक भी तैनात किया गया,लेकिन काम के नाम सचिवालय मे तैनात ग्राम सहायक कार्यालय से हमेशा नदारद रहता है।ग्रामीणो का आरोप है कि कुशहर ग्राम के सचिव शैलेश कुमार की लापरवाही के चलते ग्राम सचिवालय की ये स्थिति बनी हुई है।जिसके चलते ग्राम सहायक भी मनमानी कर रहा है। दोनों की लापरवाही के चलते ग्राम सचिवालय कार्यालय न होकर महज एक भवन बन कर रह गया है।आरोप है कि कार्यालय के खर्च का भी हर माह सरकारी भुगतान हो रहा है,लेकिन कार्यालय मे ग्रामीणों का एक भी काम नही हो रहा है।जिसके चलते ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पद रहा है।ग्रामीणों ने सचिवालय के निर्माण कार्य मे भी घोटाले का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने सरकार से इस सचिवालय के निर्माण कार्य से लेकर कार्यालय के कार्यों की जांच की मांग की है।










