BPC न्यूज़ ब्यूरो – व्यापारी सुरक्षित नहीं है शहर गाजियाबाद में, घर के पास दिया लूट को अंजाम।
बड़ी खबर शहर गाजियाबाद के सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष के भाई सर्राफा व्यापारी पुनीत गर्ग को घर के पास व डिप्टी मेयर के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने लूटने की कोशिश करी तमंचे की नोक पर लूटपाट की घटना को दिया अंजाम चोरी की बाइक पर आए थे।
अज्ञात अपराधी व्यापारी की बाइक लेकर हुए फरार शहर में दहशत का माहौल इस वक्त जहां पूरा पुलिस प्रशासन चुनाव में व्यस्त है वही अपराधियों के हौसले हैं बुलंद।
वही तत्काल कार्रवाई करते हुए डीसीपी सिटी ने पूरे शहर में लगाई नाकाबंदी पूरा प्रशासन अमला व्यापारी के घर के बाहर तैनात सीसीटीवी कैमरा की हो रही है लगातार निगरानी।

आखिरकार ऐसे कैसे हो सकता है कि शहर के अंदर तंग गलियों में बिना किसी सूचना के रिकी कर अपराधी खुले आम घूम रहे हैं, व्यापारियों को अपना निशाना बना रहे हैं कॉल 112 पर करने के बाद नंबर नहीं लगा तब सूचना तत्काल प्रभाव में एसएचओ कोतवाली को सूचना दी गई डीसीपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह को भी कॉल कर गया उन्हें तत्काल कार्रवाई करते हुए शहर में नाकाबंदी करके अपराधियों की धर पकड़ करने की कोशिश शुरू कर दी है।
सवाल यह बनता है क्या एक व्यापारी अपने घर के पास भी सुरक्षित नहीं है










