BPC न्यूज़ ब्यूरो – बच्चे बने फेडरेशन के पार्टनर, जी डी गोएंका स्कूल के साथ हुआ एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित।
फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए का प्रतिनिधि मंडल, संगठन अध्यक्ष सचिन त्यागी के नेतृत्व में राजनगर एक्सटेंशन स्थित जी डी गोएंका स्कूल के प्रबंधन से मिला।
प्रतिनिधि मंडल में संगठन अध्यक्ष सचिन त्यागी के साथ उपाध्यक्ष अतुल प्रकाश भटनागर, महासचिव डॉ. सीमा शर्मा व सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी एवं कार्यान्वयन) अभिनव त्यागी सम्मिलित रहे एवं स्कूल की ओर से निदेशक संजय कुमार गोयल, प्रधानाचार्य डॉ. नेहा शर्मा व सह-निदेशक अवि गोयल सभागार में उपस्थित रहे।
संगठन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि लगभग ढाई घंटे चली इस बैठक में समाज कल्याण व क्षेत्रीय विकास के लगभग सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिनपर काम करने की आवश्यकता है और जी डी गोएंका स्कूल के निदेशक संजय कुमार गोयल एवं प्रधानाचार्य डॉ. नेहा शर्मा व सह-निदेशक अवि गोयल के साथ बैठक में उपस्थित सभी ने अपनी सभी विषयों पर सहमति प्रदान की है।
जी डी गोएंका स्कूल के निदेशक संजय कुमार गोयल व संगठन महासचिव डॉ. सीमा शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आज की बैठक ने निष्कर्ष प्राप्त हुआ है कि संगठन एवं स्कूल, दोनों ही के लक्ष्य समरूप हैं, अतः आज आपसी तालमेल बन चुका है, अतिशीघ्र हम नई योजनाओं के साथ ऐसे सामाजिक आयोजन करेंगे, जोकि समाज व सर्वहित में नए आयाम सभी को अर्जित कराएंगे।
संगठन महासचिव डॉ. सीमा शर्मा ने क्रम में कहा कि फेडरेशन ही की भांति, स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. नेहा शर्मा व सह-निदेशक अवि गोयल क्षेत्रीय प्रदूषण एवं पर्यावरण को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं, जिसपर शीघ्र काम करने की आवश्यकता है।
संगठन उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता ने बताया कि आज 15 अगस्त 2024 के अत्यंत शुभ अवसर पर फेडरेशन एवं जी डी गोएंका स्कूल के बीच एक अनुबंध हस्ताक्षरित हो गया है, जिसकी आरंभिक अवधि दो वर्ष है।
फेडरेशन की ओर से संगठन अध्यक्ष सचिन त्यागी व महासचिव डॉ. सीमा शर्मा एवं स्कूल की ओर से निदेशक संजय कुमार गोयल व प्रधानाचार्य डॉ. नेहा शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित इस अनुबंध के माध्यम से जी डी गोएंका स्कूल राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद।
अब फेडरेशन का एजुकेशनल एवं कल्चरल पार्टनर (शिक्षण एवं सांस्कृतिक साझेदार) बन गया है। जिसके परिणाम स्वरूप संगठन द्वारा भविष्य में किए जाने वाले आयोजनों में स्कूल के प्रत्येक वर्ग के बच्चों के साथ समाज के सभी वर्गों की हिस्सेदारी सम्मिलित होगी।
प्रधानाचार्य डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के अभिभावकों के लिए वे एक ऐसा कार्यक्रम चाहती हैं, जिसमें अभिभावक-गण स्कूली बच्चों की भूमिका में स्कूल आएंगे, इससे उनको वह अनुभव दोबारा प्राप्त होगा, जिसे वे 20-30 साल पहले छोड़ चुके हैं। फेडरेशन के साथ किए जाने वाले इस कार्यक्रम का नाम स्कूल-पिकनिक रहेगा।
बैठक के अंत में फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने घोषणा की कि इस नई साझेदारी की शुरुआत पौधारोपण कार्यक्रम से की जाएगी, अगस्त माह के अंत में एक ऐसा आयोजन होगा, जिसमें संगठन के सभी पार्टनर जैसे विवेकानन्द कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय, नारायण अस्पताल समूह एवं जी डी गोएंका स्कूल आदि के साथ नगर निगम गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिकारीगण भी सम्मिलित हो,
सामूहिक रूप से वृहत-रूपेण पौधारोपण व वृक्षारोपण करेंगे। साथ ही होने वाले आयोजनों से क्षेत्र के सभी बच्चों को प्रोत्साहित होने का अवसर मिलेगा, फेडरेशन एवं स्कूल दोनों ही का ध्येय समाज व समाज के भविष्य यानि के हमारे बच्चों का समुचित विकास है, जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।










