BPC न्यूज़ ब्यूरो – डॉ० बी०पी० त्यागी हेल्थ प्रभारी आर०जी०डी०एस० ने कैला भट्ठा पी०ए०सी० चौक पर रेबीज के बारे में जानकारी दी ।
नियमित रूप से देखा जा रहा है डा० बी०पी० त्यागी स्वास्थ विभाग को जगाने की कोशिश कर रहें हैं, पर शासन प्रशासन व स्वास्थ विभाग के कान पर जूं भी नही रेंग रही हैं, जहां एक तरफ गाज़ियाबाद रेबीज़ जैसी जानलेवा बीमारी के जीवन रक्षक टीके व सिरम की कमी से जूझ रहा है, वही एक डाक्टर जनता के बीच में जाकर उन्हें इस गंभीर विषय को लेकर जागरूक कर रहा है।
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो – डॉ० बी०पी० त्यागी हेल्थ प्रभारी आर०जी०डी०एस० ने कैला भट्ठा पी०ए०सी० चौक पर रेबीज के बारे में जानकारी दी ।नियमित रूप से देखा जा रहा है डा० बी०पी० त्यागी स्वास्थ विभाग को जगाने की कोशिश कर रहें हैं, पर शासन प्रशासन व स्वास्थ विभाग के कान पर जूं भी नही रेंग रही हैं, जहां एक तरफ गाज़ियाबाद रेबीज़ जैसी जानलेवा बीमारी के जीवन रक्षक टीके व सिरम की कमी से जूझ रहा है, वही एक डाक्टर जनता के बीच में जाकर उन्हें इस गंभीर विषय को लेकर जागरूक कर रहा है।आए दिन देखा गया है कि आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसके शिकार बुजुर्ग मासूम बच्चे बन रहे हैं, इस गंभीर विषय पर नगर निगम, स्वास्थ विभाग दोनो ही मौन है।कैला भट्टा निवासियों को रेबीज के इंजेक्शन सरकारी अस्पताल एम०एम०जी० में नहीं मिल रहे है । डा० बी०पी० त्यागी ने कैला भट्टा निवासियों को रेबीज इंजेक्शन का शेड्यूल बताया व हर्ष ई०एन०टी० हॉस्पिटल में फ्री रेबीज इंजेक्शन व सिरम लगाने का आश्वासन दिया, यदि अगर सरकारी अस्पताल में रेबीज का टीका नहीं लगाया जायेगा तो हर्ष ईंट हॉस्पिटल में टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराये।डा० बी०पी० त्यागी ने बताया वह समय समय पर जनता के बीच जा कर उन्हें स्वास्थ सेवाओ को लेकर जागरूक करते रहते हैं, डा० बी०पी० त्यागी आगामी 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक एक स्वास्थ शिविर आयोजित कर रहे हैं जिसमे वह 111 आमजन के कान के मुफ्त ऑपरेशन करेंगे।
आए दिन देखा गया है कि आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसके शिकार बुजुर्ग मासूम बच्चे बन रहे हैं, इस गंभीर विषय पर नगर निगम, स्वास्थ विभाग दोनो ही मौन है।
कैला भट्टा निवासियों को रेबीज के इंजेक्शन सरकारी अस्पताल एम०एम०जी० में नहीं मिल रहे है । डा० बी०पी० त्यागी ने कैला भट्टा निवासियों को रेबीज इंजेक्शन का शेड्यूल बताया व हर्ष ई०एन०टी० हॉस्पिटल में फ्री रेबीज इंजेक्शन व सिरम लगाने का आश्वासन दिया, यदि अगर सरकारी अस्पताल में रेबीज का टीका नहीं लगाया जायेगा तो हर्ष ईंट हॉस्पिटल में टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराये।
डा० बी०पी० त्यागी ने बताया वह समय समय पर जनता के बीच जा कर उन्हें स्वास्थ सेवाओ को लेकर जागरूक करते रहते हैं, डा० बी०पी० त्यागी आगामी 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक एक स्वास्थ शिविर आयोजित कर रहे हैं जिसमे वह 111 आमजन के कान के मुफ्त ऑपरेशन करेंगे।












