Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810399
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – DVF टीम ने चलाया मतदान जागरूकता अभियान।

BPC News National Desk
2 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लगातार डिजिटल वॉलिंटियर टीम थाना कोतवाली के वालंटियर अपने निस्वार्थ स्वेच्छा से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में गाजियाबाद की जनता को जागरूक करने के लिए कार्य में लगे हुए हैं।

जिसके तहत आज रैपिड रेल स्टेशन गाजियाबाद में आप जनता के बीच मतदान हेतु लोगों को किया गया जागरूक शत प्रतिशत मतदान की ओर गाजियाबाद अग्रसर हो रहा है इस कड़ी में डिजिटल वाले टीम हर संभव प्रयास अपने क्षेत्र में कर रही है रोजाना कुछ ना कुछ नए कार्य डिजिटल वालंटियर टीम द्वारा किए जा रहे हैं।

Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो – मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लगातार डिजिटल वॉलिंटियर टीम थाना कोतवाली के वालंटियर अपने निस्वार्थ स्वेच्छा से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में गाजियाबाद की जनता को जागरूक करने के लिए कार्य में लगे हुए हैं। जिसके तहत आज रैपिड रेल स्टेशन गाजियाबाद में आप जनता के बीच मतदान हेतु लोगों को किया गया जागरूक शत प्रतिशत मतदान की ओर गाजियाबाद अग्रसर हो रहा है इस कड़ी में डिजिटल वाले टीम हर संभव प्रयास अपने क्षेत्र में कर रही है रोजाना कुछ ना कुछ नए कार्य डिजिटल वालंटियर टीम द्वारा किए जा रहे हैं।यह सारे कार्य जिला निर्वाचन गाजियाबाद, स्वीप नोडल श्री अभिनव गोपाल चंद्र IAS के निर्देशन  में किया जा रहे हैं टीम को मुख्य रूप से तनुज गंभीर डिजिटल वालंटियर को- ऑर्डिनेटर थाना कोतवाली के दिशा निर्देशन पर आज शूटिंग की गई। जिसकी वीडियो आप जल्द ही गाजियाबाद के सभी सिनेमा घरों में थिएटर में पिक्चर चलने से पहले आप देखेंगे एवं जगह-जगह पर दस्तक अभियान भी डीवीएफ टीम के सदस्य द्वारा आज चलाया गया है जल्द ही इसके लिए रैली की आयोजन की भी तैयारी डिजिटल वालंटियर टीम द्वारा की जा रही है।कोतवाली क्षेत्र में DVF अपने पूरे दम कब के साथ शत प्रतिशत मतदान हेतु अपनी पूरी बेहतर एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर रही है गाजियाबाद की जनता से आपके चैनल के माध्यम से अपील करते हैं कि 26 अप्रैल को “पहले मतदान फिर जलपान” का नारा आगे बढ़ाया जाए एवं अधिक प्रतिशत मतदान गाजियाबाद में हो जिससे कि एक अच्छा प्रत्याशी चुनकर गाजियाबाद की जनता के बीच में आए और गाजियाबाद के विकास के द्वार खुल जाए।

यह सारे कार्य जिला निर्वाचन गाजियाबाद, स्वीप नोडल श्री अभिनव गोपाल चंद्र IAS के निर्देशन  में किया जा रहे हैं टीम को मुख्य रूप से तनुज गंभीर डिजिटल वालंटियर को- ऑर्डिनेटर थाना कोतवाली के दिशा निर्देशन पर आज शूटिंग की गई।

जिसकी वीडियो आप जल्द ही गाजियाबाद के सभी सिनेमा घरों में थिएटर में पिक्चर चलने से पहले आप देखेंगे एवं जगह-जगह पर दस्तक अभियान भी डीवीएफ टीम के सदस्य द्वारा आज चलाया गया है जल्द ही इसके लिए रैली की आयोजन की भी तैयारी डिजिटल वालंटियर टीम द्वारा की जा रही है।

कोतवाली क्षेत्र में DVF अपने पूरे दम कब के साथ शत प्रतिशत मतदान हेतु अपनी पूरी बेहतर एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर रही है गाजियाबाद की जनता से आपके चैनल के माध्यम से अपील करते हैं कि 26 अप्रैल को “पहले मतदान फिर जलपान” का नारा आगे बढ़ाया जाए एवं अधिक प्रतिशत मतदान गाजियाबाद में हो जिससे कि एक अच्छा प्रत्याशी चुनकर गाजियाबाद की जनता के बीच में आए और गाजियाबाद के विकास के द्वार खुल जाए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *