BPC न्यूज़ ब्यूरो – गाज़ियाबाद बेसिक शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही- छात्राओं से धुलवाएं जाते है बर्तन।
बेटी पढ़ाओ की कड़ी में आज डॉ० बी० पी० त्यागी
गाँव मोर्टी के सरकारी स्कूल पहुँचे ! अंदर घुसते ही 2 बेटिया अध्यापकों के चाय के बर्तन धोते मिली। उनसे जब पूछा गया कि किसके लिये बर्तन धो रही हो तो बताया अध्यापक के लिए।

माननीय मोदी जी का नारा बेटी पढ़ाओ ग़ाज़ियाबाद में धूल चाट रहा है ।
डॉ० बी० पी० त्यागी ने कक्षा 8 के बच्चों को रेबीज से बचने के लिए सारे मंत्र बताये ।
यहा भी दूसरे स्कूल की तरह बच्चों ने रेबीज के तीन या चार इंजेक्शन लगने की बात बताई। इसका मतलब पूरा शेड्यूल नहीं लग रहा है।
कमाल की बात है
जहां स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और मंत्र है “शिक्षार्थ आइए सेवार्थ जाइए” वहीं बच्चो के हाथ में किताब नहीं झूठे बर्तन होते है धोने के लिए।
क्या इस तरह देश का हर बच्चा शिक्षित होगा ?











