BPC न्यूज़ ब्यूरो – गाज़ियाबाद थाना वेवसिटी पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का अनावरण कर 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 06.07.2023 को थाना वेव सिटी पर वादिया ने तहरीर दी कि अभियुक्तगण थामस जुलियस व एलन जुलियस के द्वारा वादिया की बहन की हत्या की गयी।थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो – गाज़ियाबाद थाना वेवसिटी पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का अनावरण कर 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 06.07.2023 को थाना वेव सिटी पर वादिया ने तहरीर दी कि अभियुक्तगण थामस जुलियस व एलन जुलियस के द्वारा वादिया की बहन की हत्या की गयी।थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।मृतका के पोस्टमार्टम के बाद विसरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला निवाडी में प्रिजर्व लम्बित था जिसकी विसरा परीक्षण रिपोर्ट विधि विज्ञान प्रयोगशाला निवाडी प्राप्त हुई।विसरा परीक्षण रिपोर्ट में जहर का होना पाया गया।थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया।दिनांक 15.02.24 को थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित मुख्य अभियुक्तगण 1. थामस जुलियस पुत्र फिलिप जुलियस, 2. एलन जुलियस पुत्र थामस जुलियस निवासीगण फ्लैट संख्या एफ 910, अर्बन होम्स, आदित्य वर्ल्ड सिटी, थाना वेवसिटी, जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया।अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त थामस जूलियस ने बताया कि मृतका मेरी दूसरी पत्नी थी जिसने अपनी बहनों के नाम सम्पत्ति कर दी थी। मैं दूसरी पत्नि से कोई बच्चा भी नही चाहता था क्योंकि पहली पत्नी से ही मेरा एक बेटा था जिससे मै बहुत परेशान व डिस्टर्ब रहता था।मेरे द्वारा ही अपनी पत्नी को जहरीला पदार्थ दिया गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी जिसकी जानकारी मेरे पुत्र एलन जुलियस को भी थी।1.थामस जुलियस पुत्र फिलिप जुलियस नि0 फ्लैट संख्या एफ 910, अर्बन होम्स, आदित्य वर्ल्ड सिटी, थाना वेवसिटी, जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 45 वर्ष,
2.एलन जुलियस पुत्र थामस जुलियस नि0 फ्लैट संख्या एफ 910, अर्बन होम्स, आदित्य वर्ल्ड सिटी, थाना वेवसिटी, जनपद गाजियाबाद उम्र 18 वर्ष,सभी विज्ञाप्ति गाज़ियाबाद पुलिस के आभार से
मृतका के पोस्टमार्टम के बाद विसरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला निवाडी में प्रिजर्व लम्बित था जिसकी विसरा परीक्षण रिपोर्ट विधि विज्ञान प्रयोगशाला निवाडी प्राप्त हुई।विसरा परीक्षण रिपोर्ट में जहर का होना पाया गया।थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया।
दिनांक 15.02.24 को थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित मुख्य अभियुक्तगण 1. थामस जुलियस पुत्र फिलिप जुलियस, 2. एलन जुलियस पुत्र थामस जुलियस निवासीगण फ्लैट संख्या एफ 910, अर्बन होम्स, आदित्य वर्ल्ड सिटी, थाना वेवसिटी, जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया।
अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त थामस जूलियस ने बताया कि मृतका मेरी दूसरी पत्नी थी जिसने अपनी बहनों के नाम सम्पत्ति कर दी थी। मैं दूसरी पत्नि से कोई बच्चा भी नही चाहता था क्योंकि पहली पत्नी से ही मेरा एक बेटा था जिससे मै बहुत परेशान व डिस्टर्ब रहता था।मेरे द्वारा ही अपनी पत्नी को जहरीला पदार्थ दिया गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी जिसकी जानकारी मेरे पुत्र एलन जुलियस को भी थी।

1.थामस जुलियस पुत्र फिलिप जुलियस नि0 फ्लैट संख्या एफ 910, अर्बन होम्स, आदित्य वर्ल्ड सिटी, थाना वेवसिटी, जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 45 वर्ष,
2.एलन जुलियस पुत्र थामस जुलियस नि0 फ्लैट संख्या एफ 910, अर्बन होम्स, आदित्य वर्ल्ड सिटी, थाना वेवसिटी, जनपद गाजियाबाद उम्र 18 वर्ष,
2.एलन जुलियस पुत्र थामस जुलियस नि0 फ्लैट संख्या एफ 910, अर्बन होम्स, आदित्य वर्ल्ड सिटी, थाना वेवसिटी, जनपद गाजियाबाद उम्र 18 वर्ष,










