Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810417
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – गाज़ियाबाद दूदेश्वर नाथ मठ मंदिर में महाशिवरात्रि के जलाभिषेक को लेकर तैयारियां हुई पूरी।

BPC News National Desk
3 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – गाज़ियाबाद दूदेश्वर नाथ मठ मंदिर में महाशिवरात्रि के जलाभिषेक को लेकर तैयारियां हुई पूरी।

Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो – गाज़ियाबाद दूदेश्वर नाथ मठ मंदिर में महाशिवरात्रि के जलाभिषेक को लेकर तैयारियां हुई पूरी।कल यानी 8 मार्च को देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, जिसको लेकर गाज़ियाबाद पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है, आज रात 12 बजे से शहर में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा, वही घंटाघर से मंदिर के मुख्य गेट तक पुलिस ने बल्लियों द्वारा लाइन व्यवस्था बनाई है।डी०सी०पी० सिटी कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई है, पूरा मंदिर परिसर व आसपास का सभी क्षेत्र सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में रहेगा, देखा गया है इस्थानिय निवासी शिवरात्रि से एक दिन पूर्व रात 12 बजे से जलाभिषेक की लाइन में लग जाते है, जो मन्दिर के गर्भ गृह से घंटाघर चौक तक पहुंच जाती हैं, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गाज़ियाबाद पुलिस क्यू०आर०टी०, फायरब्रेगेड व आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के साथ तैयार है।“आइए आपको बताते हैं कब जलाभिषेक का शुभ महूर्त”पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 08 मार्च को रात में 09 बजकर 57 मिनट से होगा। इस तिथि का समापन 09 मार्च को शाम को 06 बजकर 17 मिनट पर होगा। ऐसे में 08 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा।हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन शिव जी और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए यह पर्व हर साल शिव भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन शिवजी के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं और विधि-विधान से शिव-गौरी की पूजा करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव की उपासना से कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2024 में महाशिवरात्रि की सही तिथि, शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि के बारे में..मान्यता है कि महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना फलदायी होता है।“भगवान शिव के मंत्र”ॐ नम: शिवाय।ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।

कल यानी 8 मार्च को देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, जिसको लेकर गाज़ियाबाद पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है, आज रात 12 बजे से शहर में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा, वही घंटाघर से मंदिर के मुख्य गेट तक पुलिस ने बल्लियों द्वारा लाइन व्यवस्था बनाई है।

डी०सी०पी० सिटी कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई है, पूरा मंदिर परिसर व आसपास का सभी क्षेत्र सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में रहेगा, देखा गया है इस्थानिय निवासी शिवरात्रि से एक दिन पूर्व रात 12 बजे से जलाभिषेक की लाइन में लग जाते है, जो मन्दिर के गर्भ गृह से घंटाघर चौक तक पहुंच जाती हैं, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गाज़ियाबाद पुलिस क्यू०आर०टी०, फायरब्रेगेड व आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के साथ तैयार है।

 

“आप को बता दे 8 मार्च को ही मुस्लिम समुदाय के रमजान माह की शुरुवात हो रही हैं”

“आइए आपको बताते हैं कब जलाभिषेक का शुभ महूर्त”

पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 08 मार्च को रात में 09 बजकर 57 मिनट से होगा। इस तिथि का समापन 09 मार्च को शाम को 06 बजकर 17 मिनट पर होगा। ऐसे में 08 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा।

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन शिव जी और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए यह पर्व हर साल शिव भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है।

महाशिवरात्रि के दिन शिवजी के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं और विधि-विधान से शिव-गौरी की पूजा करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव की उपासना से कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है।

ऐसे में आइए जानते हैं साल 2024 में महाशिवरात्रि की सही तिथि, शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि के बारे में..

मान्यता है कि महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना फलदायी होता है।

 

“भगवान शिव के मंत्र”

ॐ नम: शिवाय।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।

ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *