BPC न्यूज़ ब्यूरो – हिंडन विहार जूझ रहा है साफ पानी की समस्या से, बढ़ रहे है पेट के मरीज़।
हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल व अवेकिंग इंडिया फाउंडेशन ने मिलकर गंदे पानी की सप्लाई से बीमारी ग्रस्त मरीजों के लिए लगाया स्वास्थ शिविर।
मदनी स्कूल हिंडन विहार के मेडिकल कैम्प ने स्किन एलर्जी व दस्तों के मरिजो ने खोली पानी की सप्लाई की पोल

आज हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल ने मदनी स्कूल हिंडन विहार में एक निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। कैम्प में क़रीब 300 मरिजो को देखा गया, जिस्में अधिकतर मरीज़ स्किन व नाक की एलर्जी के मिले, कुछ मरीज़ पेट की बीमारी के भी मिले जो गंदी वाटर सप्लाई व अधिक गर्मी के कारण मिले।
नाक,कान व गला के ऑपरेशन के मरिजो को अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन के लिए बुलाया
ऑपरेशन का खर्चा अवक्निंग इंडिया उठाएगा, वाटर सप्लाई के लिए वार्ड के पार्षद से संपर्क किया जाएगा ।











