BPC न्यूज़ ब्यूरो – गुजरात में टूट रहे मंदिर के विरुद्ध शांत ,लोक तांत्रिक आंदोलन करने वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की गिरफ़्तारी का विरोध।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद गुजरात के अध्यक्ष रणछोड़ भाई भरवाड़ और उत्तर गुजरात प्रांत के कार्याध्यक्ष बचू भाई लाडवा की अहमदाबाद सिटी क्राइम के द्वारा गिरफ़्तारी का विरोध ।
गुजरात में जगह जगह पर मंदिर तोड़ने का नोटिस दिया गया है और अनेक जगह पर मंदिर तोड़ने के लिए स्थानीय प्रशासन भी गया ।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने गुजरात में जगह जगह शांत लोकतांत्रिक आंदोलन मंदिर तोड़ने के विरुद्ध में किया ।
सरकार की किसी भी गतिविधियों के विरुद्ध शात लोकतांत्रिक आंदोलन करने का भारत के संविधान ने अधिकार दिया है ।
30 जुलाई शाम को आठ बजे उत्तर गुजरात अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष बचुभाई लाडवा की आंदोलन करने के संदर्भ में अहमदाबाद सिटी क्राइम ने गिरफ़्तारी की ।
31 जुलाई दोपहर को डेढ़ बजे अहमदाबाद आ रहे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के गुजरात के अध्यक्ष रणछोड़भाई भरवाड की अहमदाबाद सिटी क्राइम ने आंदोलन करने के संदर्भ में गिरफ़्तारी की ।
डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी संस्थापक व अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, गुजरात के सभी कार्यकर्ता और जनता इन गिरफ़्तारी की कड़ी शब्दों में निंदा करते है।
गुजरात सरकार से मांग करते हैं कि गिरफ़्तार किए हुऐ सभी अधिकारी व कार्यक्रताओ को तत्काल उनको मुक्त करो ।
जिन्हें बंधुओं के साथ ही पिछले 50 वर्षों तक हिंदु और मंदिरों के लिए आंदोलन किए और जिनको सत्ता में लाने के लिए जीवन का बहुत बड़ा समय दिया है उनके ही साथ मंदिर बचाने का आंदोलन करने वाले हिंदू नेताओं की गिरफ़्तारी जीवन का सबसे बड़ा दर्द देने वाला प्रसंग है ।
किसी भी हिंदू नेताओं ने सत्ता नहीं मांगी थी ,क़ानून हाथ में नहीं लिया था और जो प्रदर्शन किया वो भी पुलिस की अनुमति लेकर किया था ,फिर भी मंदिर बचाने वाले हिंदू नेताओं की गिरफ़्तारी यह बहुत बड़ा दुख का विषय है भगवान को प्रार्थना करते हैं कि गुजरात सरकार को सद्बुद्धि दें।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्टीय बजरंग दल गाजियाबाद इसकी घोर निन्दा करता है और सरकार से मांग करते हैं की मंदिरों को ना तोड़ा जाए तथा गिरफ्तार किए गए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को तुरंत रिहा किया जाए अगर जल्दी रिहा नहीं किया तो पूरे भारत में आंदोलन होगा।
प्रांत संगठन मंत्री प्रमोद कुमार जी प्रांत महामंती गौरव राघव जी, जिला अध्यक्ष गजियाबाद विकास सैनी जी
जिला उपाध्यक्ष राहुल जादौन जी , तरूण प्रजापति जी, अमित जी, सुमंत जी विनीत गोयल जी शिवम शर्मा जी आदि।










