Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810399
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – क्या चार धाम यात्रा में अभी भी बनी हुई है अव्यवस्था ?

BPC News National Desk
5 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – क्या चार धाम यात्रा में अभी भी बनी हुई है अव्यवस्था ?

 

बद्रीनाथ या बद्रीनारायण मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो भगवान विष्णु को समर्पित है. हिंदुओं के चार धामों में एक, यह मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित 108 दिव्य देशमों में से एक है।

 

 

विवादों में चार धाम यात्रा ?

 

उत्तराखंड चारधाम यात्रा अभी शुरू हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, पर चारधाम यात्रा पर विवाद शुरू हो गया है, मसलन की पुलिस व्यवस्ता ठीक नही है, समान महंगा है, होटल वावसाई अपनी मनमानी कर रहे है आदि, BPC न्यूज़ की टीम ने श्री बद्रीनाथ धाम का मुआयना किया,

 

धाम में पुलिस अधिकारियों से सफाई कर्मचारी से, होटल मालिकों से व वहां आने वाले श्रद्धालुओं से बात करी और पाया कि ये सब बाते गलत है, कुछ यूट्यूबर्स ने अपने लाइक्स और व्यूवरशीप को बड़ाने के लिए गलत जानकारी शेयर करी,

 

साउथ के “सुपरस्टार रजनीकांत” जो हर साल बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने आते हैं उन्होंने भी बद्रीनाथ धाम में पुलिस व्यवस्था व स्थानीय प्रशासन की प्रशंसा करी, थाना प्रभारी “नवनीत सिंह भंडारी” ने बताया जब वह साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से मिलने गए वह उन्होंने रजनीकांत का धाम में अनुभव जानने की कोशिश करी तो उन्होंने बिल्कुल आम आदमी की तरह अपने अनुभव साझा करें और बताया कि बद्रीनाथ धाम उन्हें अपने घर की तरह लगता है।

 

 

मन्दिर परिसर में तैनात “सबइंस्पेक्टर राजीव” जी ने बताया की देश के कोने कोने से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्री बद्री विशाल के दर्शन बहुत ही सुगमता से करवाए जा रहे हैं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल एसडीआरएफ के साथ तैनात है।

 

 

“क्या उत्तराखंड पुलिस सहयोग नहीं करती है”

 

बद्रीनाथ थाना प्रभारी श्री “नवनीत सिंह भंडारी” ने बताया धाम में आने वाले सभी पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके कंधों पर रहती है वह समय-समय पर हनुमान चट्टी, बदरीनाथ बाजार, माना गांव आदि का निरीक्षण करते रहते हैं और यदि किसी यात्री को परेशानी होती है तो उसकी सहायता के लिए उत्तराखंड पुलिस के जवानों को तैयार रखते हैं,

 

 

श्री नवनीत ने यह भी बताया कि यात्रियों के अधिक दबाव के कारण पार्किंग की व्यवस्था करवाना, आए हुए श्रद्धालुओं को सही तरीके से दर्शन करवाना, लाइन की व्यवस्था को ठीक रखना यदि किसी श्रद्धालु की तबीयत बीच में खराब होती है, उसको तत्काल प्रभाव से आपात मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना आदि इनका नियमित कार्य है,

 

कुछ लोगों ने भ्रम बनाया हुआ है कि उत्तराखंड पुलिस श्रद्धालुओं से गलत व्यवहार कर रही है जो पूरी तरह से भ्रामक खबर है इस बार धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं जिनकी सुरक्षा उत्तराखंड पुलिस के कंधों पर है और वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं यात्रियों से अनुरोध है की धाम पर आने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा करआए, यह अनिवार्य है यदि किसी भी समस्या से आप जूझ रहे हैं तत्काल प्रभाव से नजदीकी पुलिस कर्मचारियों से सहयोग ले सकते हैं।

 

 

श्री नवनीत ने बताया कि हम बहुत ही शालीनता से श्रद्धालुओं को दर्शन करवा रहे हैं मंदिर परिसर में फोन आदि का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है आप धाम में लिए दर्शन करिए और अच्छी यादों के साथ अपने घर की तरफ प्रस्थान करिए आपके चेहरे की मुस्कान ही हमारी शक्ति है,

 

 

वहीं गंगोत्री ,यमुनोत्री धाम में इतने श्रद्धालु पहुंचे है कि सारे रिकॉर्ड टूट गए है, आपको बता दें कि यमुनोत्री धाम में इन 15 दिनों में 176932 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है. वहीं गंगोत्री में 163191 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है. अगर हम गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों धामों कि बात करें तो अब तक कुल मिला कर 340123 श्रद्धालु है जो दर्शन कर चुके है. वहीं गंगोत्री से गोमुख जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2348 बताई जा रही

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *