BPC न्यूज़ ब्यूरो – बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में देश भर में भगवान बुद्ध को नमन किया गया।
बुद्ध जयंती के उपलक्ष में KDP Grand Savanna मे तरुण कुमार अध्य्क्ष (RPF) के द्वारा जिसके बुद्ध जयंती का आयोजन किया गया,

जिसमे एनसीआर से आये हुए सभी लोगो ने भाग लिया, विशेष रूप से मोदीनगर से चल कर आये ज्ञान सिंह गौतम जी जिन्होंने अभी अपने धर्मपत्नी की याद में बौद्ध विहार बनाकर समाज को भेंट किया है, साथ में राखी रावण जी आई जिन्होंने तथागत गौतम बुद्ध के बारे में और संविधान के बारे में बात रखी,
मुख्य अथिति के रूप में आए ग्लोबल कॉलेज ऑफ़ लॉ के चेयरमैन सत्यार्थी जी ने गौतम बुद्ध के उपदेशों के बारे में लोगों बताया, गुलावटी से आये डॉक्टर कमल किशोर ज़ी (गंगोत्री चाइल्ड केयर )जिनके योगदान से प्रोग्राम का आयोजन हौ पाया,

RPF की पूरी टीम मौजूद रही जिसमें बनवारी लाल सिद्धार्थ जी, विनोद कुमार पन्ना जी, श्रद्धा महेंद्र जी, रामेश्वर दयाल जी, इंद्रजीत जी, सुनील जी सुभाष गौतम जी, नवीन चौधरी पंचम चौधरी धर्मेंद्र जी राकेश कोरी जी नागिन कोरी जी जी श्रीनिवास जी राकेश जी अरुण प्रधान जी अन्य सभी लोग मौजूद रहे











