BPC न्यूज़ ब्यूरो – ऑपुलेंट मॉल में चल रहे “मस्ती की पाठशाला” सीजन 14 का हुआ समापन।
मस्ती की पाठशाला सीजन 14 का अपोनेंट मॉल में जो आयोजन पिछले 14 वर्षों से हो रहा है इसका समापन बहुत ही धूमधाम तरीके से किया गया मस्ती की पाठशाला सीजन 14 में इस बार मुख्य आकर्षण रहा मैजिक शो, रैंप वॉक, फैशन शो, ड्राइंग कंपटीशन, फेस टैटू का लुत्फ बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता ने भी उठाया, हर साल ग्रीष्मकालीन छुट्टियां में मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें लगभग 100 बच्चे प्रतिभागी बनते हैं और मस्ती की पाठशाला में मस्ती करते हैं माल मार्केटिंग मैनेजर टिक सैफी ने बताया मस्ती की पाठशाला सीजन 15 का आयोजन आने वाले समय में और भी भाव और बड़े तरीके से किया जाएगा।












