Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810413
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – राष्ट्रवादी जनसत्तादल का गाज़ियाबाद के सांसद व उत्तरप्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पर हमला।

BPC News National Desk
3 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – राष्ट्रवादी जनसत्तादल का गाज़ियाबाद के सांसद व उत्तरप्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पर हमला।

“सरकारी अस्पताल ने पेयजल ना होना, बेहद शर्मनाक: डा० बी०पी० त्यागी”

गाजियाबाद। राष्ट्रवादी जनसत्तादल के चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी व वरिष्ठ ई०एन०टी० सर्जन डॉ० बी०पी० त्यागी ने सरकारी अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को पेयजल उपलब्ध नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक व्यवस्था पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा है कि गाजियाबाद के सांसद व प्रशासनिक व्यवस्था के लिए यह बेहद शर्मनाक है।

एक बयान में डॉ० त्यागी ने सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के लिए सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा है कि अब दवाई ,वैक्सीन,जाँच छोड़िये, अगर पानी भी ख़रीद कर पीना है तो ग़ाज़ियाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में आपका स्वागत है । जीवन देने वाले अस्पताल में जल ना हो यह सोच से परे है ।

बी०पी० त्यागी ने कहा है कि ग़ाज़ियाबाद के सांसद हाईवेज़, एयरपोर्ट ,वन्देमातरम् ट्रेन जो की मोदी जी की मेहनत से बने है , उसकी तो बात करेंगे लेकिन पर जब ग़ाज़ियाबाद के अस्पताल से मरीज़ रेफेर करने की बात की जाती है तो बोलते हैं है यह मुद्दा उनके प्रेस वार्ता के एजेंडे में नहीं है ।


हालात ये हो गये है की 03 दिन से मरीज़ एम०एम०जी० अस्पताल में पानी ख़रीद कर पी रहे है।

ग़ाज़ियाबाद को चार अस्पताल व एक मेडिकल कॉलेज (जो अभी सिर्फ कागजों में हैं) देने वाले सांसद के सरकारी अस्पताल में लोग पानी ख़रीदेंगे लेकिन मान्यवर ग़ाज़ियाबाद के हालात पर बात करने को तैयार नहीं है,

अगर ग़ाज़ियाबाद आपके प्रेस वार्ता के एजेंडे में नहीं है तो यह ग़ाज़ियाबाद के वोटर्स के मुँह पर तमाचा है ।

ग़ाज़ियाबाद के वोटर्स को सिर्फ़ एक माध्यम से उम्मीद थी कि आप समाचार् पत्रों के माध्यम से वोटर्स से बात करेंगे ,क्योंकि वैसे तो आप किसी से मिलते नहीं है ,वह उम्मीद भी हमारे ग़ाज़ियाबाद के वोटर्स की आपकी प्रेस वार्ता से ख़त्म हो गई ।

आपको शायद ग़लत फ़हमी है कि पिछले 10 साल से आप जीत रहे है , मैं आज ये साफ़ कर देता हूँ की मोदी जी 10 साल से जीत रहे है और उनके माध्यम से आप ग़ाज़ियाबाद की जनता के जनप्रतिनिधि है ।

आपके मुखिया आपको काम करने के लिए भेजते है न की प्रेस वार्ता करने के लिए । अगर प्रेस वार्ता से ही जीत होती तो मोदी जी तो हर रोज़ प्रेस वार्ता करते- डा० बी०पी० त्यागी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *