BPC न्यूज़ ब्यूरो – कोई भी दंगा अचानक नहीं होता जब पाप का घड़ा भर जाता है तो दंगा होता है – डॉ. एस०टी० हसन सपा सांसद
“हल्द्वानी दंगो पर सपा सासंद का विवादित बयान”
उत्तराखंड : हल्द्वानी में हुई हिंसा पर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एस०टी० हसन ने बयान विवादितबयान दिया है.
आजम खान के करीबी माने जाने वाले डॉक्टर हसन ने मीडिया से बातचीत में कहा उत्तराखंड में अब से नहीं 6 महीने से ऐसी चीज हो रही थी। जिससे लोगों में रोष था। वहां सरकार ने 2-2 सौ साल पुरानी मजारे तुड़वा दी। हसन बोले दंगा अचानक नहीं होता धीरे-धीरे चीज इकट्ठे हो जाती है। जब पाप का घड़ा भर जाता है। तो ब्लास्ट तो हो ही जाता है।
उत्तराखंड में यह कहकर पुराने पुरानी मजरे और दरगाह तोड़ दी गई कि वह जंगलों में है हम चाहते हैं कानून सभी को इंसाफ दे सपा सांसद ने कहा दंगा होना नहीं चाहिए हम तो चाहते हैं की शांति रहे और कानून के हिसाब से अपनी बात रखी जाए।
कानून को भी सभी के साथ इंसाफ करना चाहिए कानून इंसाफ करेगा तो लोगों को गलत राह पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में मलिक का बगीचा इलाके में नजूल की जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से बनाए गए मदरसे और एक निर्माण मस्जिद को हल्द्वानी नगर निगम ने 8 फरवरी को गिरा दिया था।
इसके विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया था इस मामले में 300 से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हुए थे और बनभूलपुरा थाने को आग लगा दी थी और थाने से कारतूस ले गए थे। हालात बेकाबू होने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस को फायरिंग करने के आदेश दिए थे हिंसा में छह लोगों की मौत हुई थी।
हल्द्वानी के बनभौरपुरा इलाके में हिंसा के छठे दिन भी कर्फ्यू जारी है आपत्ति चक जनक बयानों से सुर्खियों में रहते हैं हसन डॉक्टर एस०टी० हसन सांसद बनने से पहले मुरादाबाद के मेयर भी रह चुके हैं।
डॉ. हसन अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं पूर्व सांसद जयाप्रदा के बारे में भी उन्होंने मंच से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इसके अलावा भी देशभर में मुस्लिम कम्युनिटी से जुड़े मामलों में हसन तीखी प्रक्रिया देने के लिए पहचाने जाते हैं।










