BPC न्यूज़ ब्यूरो – अमावस्या के शुभ अवसर पर श्री मां शाकंभरी सेवा न्यास ट़स्ट (पंजी०) द्वारा नन्दी पार्क गौशाला में सभी माननीय सदस्यो के सहयोग से 1001 किलो हरा चारा गौवंश के लिए लाया गया।

जिसमें हमारे महानगर के अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, वार्ड 80 के जनप्रिय युवा पार्षद श्री राहुल शर्मा वन संस्था से जुड़े हुए श्री श्रवण सिंघल, नितिन बंसल, जय कुमार पांडे, सुनीता पांडे, प्रेम शर्मा, रश्मि शर्मा, मिश्रा जी ,
कुम कुम मिश्रा, शीला पाल, बोली पाल,अमित रोहिल्ला, भूषण लाल भट्ट, विकास, उमेश शर्मा चेयरमैन गणपति कालेज,वासु शर्मा,गोयल चौधरी, मोहित राणा, जवाहर सब्बरवाल, सन्तोष शर्मा, नरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।











