BPC न्यूज़ ब्यूरो – ऑपुलेंट मॉल में चल रहे फूड कार्निवाल में उमड़ रहा है जन सैलाब।
ऑपुलेंट मॉल में चल रहे फूड कार्निवल 2024 में स्थानीय निवासी उठा रहे हैं नए-नए व्यंजनों के स्वाद,
एक बार फिर नए लुक और टेस्टी खाने के साथ ऑपुलैंट मॉल में 15 मई से आयोजित 30 मई तक चलने वाले फूड कार्निवल 2024 में गाजियाबाद के सभी परिवारों के लिए बड़े स्तर पर फूड कार्निवल का आयोजन चल रहा है,

जिसमें मॉल में आने वाले सभी ग्राहकों और बच्चों को भारी डिस्काउंट दरों पर ढेर सारी एक्टिविटीज और स्वादिष्ट खाना मिल रहा है, इसके अलावा फैमिलीज के लिए गोलगप्पे प्रतियोगिता, लाइव सिंगिंग शो, सेल्फी प्वाइंट जैसी एक्टिविटी कराई जा रही है,
इसके अलावा शॉपिंग के बाद फ्री कूपन और फ्री मूवी टिकट भी दिए जा रहे हैं मॉल मैनेजर मुक्तेश्वर मिश्रा और मार्केटिंग मैनेजर अतीक सैफी ने बताया फूड कोर्ट के अंदर जो भी ब्रांड है सभी पर कोई ना कोई ऑफर जरूर मिलेगा, इसी के साथ जो भी बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज करता है फूड कोर्ट में वहां पर उनको नई नई एक्टिविटी कराई जाएगी व मूवी के टिकट के साथ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
बता दे गाजियाबाद शहर के अंदर सिर्फ एक ही मनोरंजन का साधन है ऑपुलेंट मॉल जहां पर आसपास के निवासी व विजय नगर क्षेत्र के निवासी अपने मनोरंजन के लिए आते हैं इसके अलावा सारे मॉल शहर के बाहर या तो सीमा पर है या शहर से बहुत दूर है।










