BPC न्यूज़ ब्यूरो – अवेकिंग इंडिया, महाराणा प्रताप वीर शिरोमणि, व एसबीएन स्कूल ग्रुप के सहयोग से शुरू होने वाला रेबीज मुक्त गाज़ियाबाद अभियान की शुरुआत एसबीएन इंटर कॉलेज गाजियाबाद से हुई,
जिसमें कक्षा 9,10,11 के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन गाजियाबाद के मशहूर ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर बृजपाल सिंह ने किया।

डॉ बीपीएस त्यागी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार और किस कारण से रेबीज फैलता है और यह जानलेवा बीमारी कितनी गंभीर है यदि कुत्ता बंदर नेवला या चूहा जो रेबीज के मुख्य कारक हैं काट ले तो फर्स्ट एड में क्या करना है कितने समय में डॉक्टर से संपर्क करना है व इंजेक्शन लगवाने कितने आवश्यक हैं यह छात्र-छात्राओं को बताया।

एसबीएन ग्रुप की चेयरपर्सन डॉक्टर पुष्पा रावत ने बच्चों को एक शपथ भी दिलवाई की हर एक छात्र-छात्राएं अपने घर जाकर कम से कम पांच लोगों को इस बीमारी के गंभीर परिणाम व इसे किस तरह बचा जाए के बारे में बताएंगे क्योंकि जानकारी ही सही इलाज होता है।

महाराणा प्रताप वीर शिरोमणि से प्रितपाल सिंह जी ने बताया कि जब तक हम रेबीज को लेकर जानकारी नहीं फैलाएंगे तब तक इस जानलेवा बीमारी से बचना मुश्किल है अक्सर हमने देखा है कुत्ता या किसी जानवर के काटने को हम इग्नोर करते हैं लेकिन यह बहुत ही गंभीर विषय है सबसे पहले हमें उसे कटी हुई जगह को साबुन से अच्छी तरह साफ करना है फिर तत्काल में नजदीकी डॉक्टर से मिलना अति आवश्यक है











