Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810399
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – गोविंदपुरम के दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य ने 10वी की परीक्षा में हासिल किए 97% नंबर।

BPC News National Desk
2 Min Read

BPC न्यूज़ ब्यूरो – गोविंदपुरम के दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य ने 10वी की परीक्षा में हासिल किए 97% नंबर।

 

गाजियाबाद सीबीएसई 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं गाजियाबाद के बच्चों ने गाजियाबाद का परचम फिर से ऊंचा करा है, वहीं पुलिस विभाग में कार्ययत कुछ अधिकारियों के बच्चे भी इसमें शामिल है जिनके अंक 90% या उससे अधिक आए हैं गोविंदपुरम में रहने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्ययत अजय कुमार के पुत्र शौर्य ने 97% अंक लाकर परिवार का नाम ऊंचा करा।

 

 

दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले शौर्य ने बताया की उन्होंने पढ़ाई को हमेशा प्राथमिकता दी थीं, शौर्य ने बताया वह अब पढ़ाई में और ज्यादा ध्यान देंगे और 12 वी में 100 लाने की पूरी कोशिश करेंगे।

 

शौर्य ने बताया वह अभी से यूपीएससी की तैयारी में लग गया है बड़ा होकर वह एक आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा रखता है वही अजय ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्ययत है, आए दिन अपराधियों की धर पकड़ में लगे रहते हैं वहीं उनके बेटे ने इतने अच्छे अंक लगे उनका सर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

 

“कैसे चैक करे अपना रिज़ल्ट”

सीबीएसई 10th रिजल्ट 2024 रोल नंबर से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपको CBSE 10 Result 2024 Link से लेकर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट डेट टाइम, टॉपर लिस्ट, पास परसेंटेज समेत हर एक जानकारी यहां मिलती रहेगी। सीबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in के अलावा एक-एक डिटेल इस लाइव खबर में चेक करते रहें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *