Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810417
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – SHO रवि बालियान की सक्रियता ने बच्चा चोर महिला को 24 घंटे से पहले किया गिरफ्तार।

BPC News National Desk
4 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – SHO रवि बालियान की सक्रियता ने बच्चा चोर महिला को 24 घंटे से पहले किया गिरफ्तार।

 

चार माह के बच्चे का अपहरण : गाजियाबाद के जिला अस्पताल से लेकर भागी महिला, पुलिस रात भर रही परेशान।

गाजियाबाद : जिला एमएमजी अस्पताल से एक महिला चार माह के बच्चे को अगवा कर ले गई। बच्चे की मां गांव से साथ आई किशोरी के पास बच्चे को छोड़ पर्ची बनवा रही थी, इसी दौरान महिला बच्चे को लेकर ऑटो से फरार हो गई। बच्चे की मां ने उसे काफी तलाशा लेकिन कहीं नजर नहीं आई। उसके बाद महिला ने अपने पति को फोन करके सूचना दी।

 

पति और सास आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। बच्चे के बारे में कुछ पता न चलने पर कोतवाली जाकर पुलिस को सूचना दी। SHO कोतवाली की टीम रात भर बच्चे को तलाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालती रह‌ी।

 

“चार माह के दुधमुहे बच्चे के साथ दवा लेने पहुंची थी मां”

 

महरौली गांव में विक्की अपने परिवार के साथ रहते हैं। घर में उनकी मां कविता, पत्नी सृष्टि और चार माह का बेटा निहाल हैं। सृष्टि अपने दुधमुहे बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। उसे अपने लिए दवा लेनी थी।

 

मदद के लिए गांव की एक किशोरी को भी साथ ले आई थी। बच्ची की गोद में बच्चे को देकर सृष्टि अपना पर्चा बनवाने लगी। इसी दौरान एक महिला आई और किशोरी की गोद से बच्चे को लेकर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि महिला एक ऑटो में सवार थी और रजिस्टेशन काउंटर के बाद उसने ऑटो रुकवाया हुआ था। महिला बच्चे को उठाकर ऑटो में बैठकर फरार हो गई।

 

“रजिस्ट्रेशन काउंटर से बच्चे को लेकर फरार हुई महिला”

 

बच्चे की दादी ने बताया कि बहु को तकलीफ थी। वह डाक्टर को दिखाने अस्पताल गई थी। छोटा बच्चा साथ होने के चलते मदद के लिए किशोरी कविता को साथ ले गई थी। जिला एमएमजी अस्पताल के बाहर आटो से उतरकर सृष्टि जिला एमएमजी अस्पताल पहुंची। रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर उसने अपने बच्चे को कविता को पकड़ाया और पर्ची बनवाने लगी।

 

वापस लौटी तो बच्चा गायब था। किशोरी ने बताया कि एक महिला बच्चे को लेकर ऑटो में चली गई। सृ‌ष्टि के पैरों तले की जमीन ‌सरक गई। उसने बदहवास हालत में आसपास आटो को तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

 

एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। बाद में विक्की अपनी पत्नी और मां के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस ने बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस रातभर जिला अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला।

 

लेकिन SHO रवि बालियान की टीम रात भर इस केस पर काम करती रही और दुपहर होते होते बच्चा चोर महिला व ऑटो समेत ड्राईवर को गिरफ़्तार कर लिया गया, पीड़ित मां पिता ने कोतवाली पुलिस का किया धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *