BPC न्यूज़ ब्यूरो – सिख यूथ गाजियाबाद की टीम ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर शुरू हुई नांदेड की पहली फ्लाइट में जा रहे दिल्ली के श्रद्धालुओं का किया स्वागत
BPC न्यूज़ ब्यूरो – सिख यूथ गाजियाबाद की टीम ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर शुरू हुई नांदेड की पहली फ्लाइट में जा रहे दिल्ली के श्रद्धालुओं का किया स्वागत।
भारत सरकार द्वारा हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से नांदेड़ में सिखों के ऐतिहासिक गुरुद्वारा हजूर साहिब के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की गई है जिसमें आज दिल्ली के शीशगंज साहिब में जोड़ा घर में सेवा करने वाले पहला जत्था यात्रा करने के लिए आया जैसे ही सूचना सिख यूथ गाजियाबाद को मिली सिख यूथ गाजियाबाद की पूरी टीम हिंडन एयरपोर्ट पहुंची यात्रा मैं जा रहे सभी श्रद्धालु का गुरु मर्यादा के अनुसार सिरोपा से स्वागत किया।
इस मौके पर सिख यूथ गाजियाबाद की टीम के मुख्य सेवादार जसमीत सिंह (अमन) रुपिंदर सिंह स्वीटी ,धर्मेंद्र सिंह सोहल, प्रीतपाल सिंह खोसला,गुरमीत खोसला, कमलजीत सिंह (मनु सिक्का),चौधरी मोहित मलिक, सत्यम अग्रवाल , विपिन बंसल एवं कई समाजसेवियों ने हिस्सा लिया