BPC न्यूज़ ब्यूरो – बदायूं में मासूम बच्चों के डबल मर्डर से इलाके में तनाव, एक आरोपी को पुलिस ने एनकाऊंटर में मार गिराया, एक फरार।

“यूपी का बदायूं जिला फिर एक बार सुर्खियों मे है”
घटना के चार घंटे में रात 10 बजे पुलिस ने आरोपित साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इससे पहले हत्याकांड से आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई थी।
पत्नी के प्रसव के लिए रुपये मांगने पहुंचे हेयर ड्रेसर साजिद ने मंगलवार शाम छत पर खेल रहे पड़ोसी के बेटे आयुष व अहान की हत्या कर दी। दोनों बालकों की गर्दन छुरे से काटी, उस्तरा से सीने और पेट में भी ताबड़तोड़ प्रहार किए। वो छत पर बेटों का खून बहाता रहा, इससे अनजान मां सुनीता पड़ोसी के सत्कार में चाय बना रही थीं।
“पुलिस ने आरोपी को एनकाऊंटर में मार गिराया”
बाबा कालोनी के रहने वाले ठेकेदार विनोद कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी अपने घर में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। इसी को लेकर इनका विवाद पड़ोस में नाई का काम करने वाले साजिद और जावेद से चल रहा था। साजिद और जावेद मिलकर एक हेयर सैलून चलाते है। आज किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, उसके बाद साजिद ने विनोद कुमार के दोनों बच्चों आयुष और अन्नू उर्फ हनी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
मामले के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। बेकाबू भीड़ ने जमकर हंगामा किया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ बाइकों और दुकानों में तोड़फोड़ की, जिसके बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस हालात को काबू करने का प्रयास कर रही है।
SSP बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने कहा, “कानून-व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है. शहर में कोई दिक्कत नहीं है. जनपद में हर जगह स्थिति सामान्य है. हम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं. आरोपी साजिद अपना नाई का खोखा पीड़ित परिवार के घर के समाने रखता था. उसके घर में आना-जाना भी था. कल शाम 7:30 बजे वे घर के अंदर गया और छत पर दोनों बच्चे खेल रहे थे. उन पर हमला किया और दोनों बच्चों की हत्या कर दी.”










