BPC न्यूज़ ब्यूरो- त्यागी समाज को संगठित कर एक साथ लायेंगे डॉ० बी० पी० त्यागी ।
गाज़ियाबाद त्यागी ब्राह्मीण सभा के अध्यक्ष मृदुल भासी , त्यागी समाज के शुभ चिंतक श्री माँगे राम त्यागी ( क़ुतुबपुर ) ने डॉ० बी०पी० त्यागी से शिष्टाचार भेट की । उसमे बी०जे०पी० के द्वारा त्यागी समाज को पार्टी में अच्छा पद न मिलने पर चर्चा की गई साथ ही साथ त्यागी समाज को जो लाभ मिलना चाहिये वह हर बिरादरी से कम है ।

श्री माँगे राम जी ने किसान आंदोलन को लेकर भी किसानों की माँगो को पूरा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से गुहार लगाई । इस ऑपचारिक बैठक में पूरे त्यागी भूमिहार ब्राह्मीण समाज को एक जुट होने का आहवान किया व बी०जे०पी० को लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिमी यूपी में कड़ी टक्कर देने की बात कही।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 % त्यागी अपने समाज को आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में एक साथ जोड़ने के साथ साथ समाज में फैली असुरक्षा को दूर करेंगे व पुलिस का त्यागीसमाज के ऊपर अत्याचार का विरोध करेंगे।
माँगे राम जी व डॉ० त्यागी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जन प्रतिनिधिओ के आचरण से भी परेशान है । कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि हमारी समस्या को नहीं सुनता है।

त्यागी भूमिहार ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि राजनीतिक दल त्यागी भूमिहार समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी तय करें नहीं तो इस बार वोट नहीं देंगे।
“आप को बता दे सहारनपुर के देवबंद में 2 फ़रवरी को मांगे राम त्यागी ने पहले ही एलान किया था”
त्यागी भूमिहार ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा देश के राजनीतिक दलों ने त्यागी भूमिहार समाज को अछूत बनाकर रख दिया है। अब समाज अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी तय करने वाले दल को ही समर्थन देगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा में बैठे कुछ लोग समाज का शोषण कर रहे हैं ऐसे लोगों को अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने देवबंद की धरती से भाजपा समेत देश के अन्य राजनीतिक दलों के हाईकमान को सीधा संदेश दिया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 19 लोकसभा सीटों में से छह लोकसभा सीट तय कर दें, वरना त्यागी समाज का वोट उनको अबकी बार मिलने वाला नहीं है।










