BPC न्यूज़ संवाददाता – रोटरी क्लब द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया में प्याऊ लगवाई गई।
रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2024 को केच इनकार्पोरेशन डी -11 मेरठ रोड इन्ड्रस्टियल एरिया ग़ाज़ियाबाद में प्याऊ का उद्घाटन रोटरी गवर्नर रोटेरियन प्रशान्त राज शर्मा व समाज सेवी संजीव गुप्ता द्वारा किया गया ।
बरसात के मौसम में सबसे अधिक बीमारियाँ दूषित पेयजल से फैलती है , इसलिये रोटरी क्लब आफ ग़ाज़ियाबाद विकास द्वारा आर०ओ० फ़िल्टर वाटर युक्त पीने के पानी की व्यवस्था की गयी है । इसमें पीने का स्वच्छ ठंडा और सादा दोनों प्रकार का पानी सभी के लिये उपलब्ध रहेगा ।
प्याऊ के साथ आज रो० प्रशान्त राज शर्मा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रो० मनोज गर्ग सहायक गवर्नर व क्लब सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया , जिससे वहाँ छाँव रहे ।
रोटरी अध्यक्ष विनीत माहेश्वरी ने बताया कि क्लब नये साल में पर्यावरण की रक्षा , एवं बालिका शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से काम करेगा । रोटरी सचिव रो० नलिन गोयल द्वारा सबका स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन संजय अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से अंजू अग्रवाल, शिखा माहेश्वरी , चम्पा जिन्दल, कमलेश गर्ग, निर्मल गोयल, दीपिका रोहतगी, रचना खुराना , मुक्ता शर्मा, गायत्री शर्मा, प्राची गर्ग , आरूषी गोयल ,
दिव्या अग्रवाल,सरोज बंसल , राखी जैन ,रो०संजय अग्रवाल ,कैलाश मंगला, योगेश गर्म,राजेश अग्रवाल, कैलाश गोयल , रो० सतीश गर्ग, अनिल गर्ग , के.के. कहोली , विनीत माहेश्वरी,विजय अग्रवाल और दिनेश गर्ग , बी०के० गोयल , नलिन गोयल ,
आन्नद प्रकाश,श्याम कहोली , मोतीलाल अग्रवाल, राजकुमार सिंह , मनोज गर्ग ,राजीब शर्मा, संदीप मिगलानी , संजय शर्मा, पंकज जैन , कुलदीप रोहतगी आदि उपस्थित रहे।










