BPC न्यूज़ संवाददाता – फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में होने वाला चार-सत्र का भव्य आयोजन राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की वी वी आई पी सोसाइटी के क्लब में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जिसका शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता, फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी, उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता, महासचिव डॉ. सीमा शर्मा एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। फेडरेशन द्वारा अपनाए गए पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसरण में आयोजन में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत बच्चों अराध्या व आरया द्वारा तिलक लगा कर किया गया।

आयोजन के पहले सत्र में राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में रह रहे बच्चों हेतु ड्रॉइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आयु के अनुसार 3 वर्ग के 24 बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। आयोजन के इस सत्र के जज अशोक त्यागी, मंजु गुप्ता व शीला त्यागी ने 9 बच्चों, आयु वर्ग 5 से 8 में वेदा, गर्विता व आरव, आयु वर्ग 9 से 12 में फागुनी, अन्वेषा व अविषा, कृशा एवं आयु वर्ग 13 से 18 आरया तथा विदुषी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फेडरेशन के बैंक आइ डी एफ सी द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को भेंट-स्वरूप मिष्ठान एवं अल्पाहार के डब्बे व सांत्वना पुरस्कार के रूप में नारायणा अस्पताल समूह की ओर से पानी की बोतल दी गई व विजेताओं को फेडरेशन द्वारा आयोजन के अंतिम सत्र में स्मृति प्रतीक द्वारा पुरस्कृत किया गया। विजेता बच्चों के प्रदर्शन को फ्रेम कराकर नारायणा अस्पताल परिसर अथवा संबंधित सोसाइटियों में उचित स्थान पर प्रदर्शित किया जाएगा।

आयोजन के दूसरे सत्र में राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करने हेतु एक गोल मेज सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की समस्त उपलब्ध ए ओ ए पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों एवं फेडरेशन द्वारा की गई चर्चा के माध्यम से प्राप्त निष्कर्ष से एक चार्टर तैयार किया गया।
उक्त चार्टर में क्षेत्रीय समस्याओं जैसे कूड़ा निस्तारण, नियमित साफ़-सफ़ाई, अतिक्रमण, नजदीकी रैपिड मैट्रो एवं मैट्रो स्टेशन हेतु सरकारी बसों जैसी यातायात सुविधा, न्यूनतम प्रदूषण, अग्निशमन केंद्र, अपना डाकखाना, सड़कों की मरम्मत व अधूरी एवं प्रस्तावित सड़कों के निर्माण के साथ वर्तमान में उपलब्ध सभी सुविधाओं का बेहतर रख-रखाव एवं CCTV कैमरों के स्थापन व राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में निरंतर हो रहे भूमि-दोहन के कारण गिरते चले आ रहे भू-जल स्तर एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मुख्य रूप से गंगा जल परियोजना की अनिवार्यता आदि को लिखा गया।

उपस्थित सभी ने उपरोक्त सभी विषयों को क्षेत्र की सार्वजनिक समस्या मानते हुए हस्ताक्षरित किया। उक्त चार्टर को हस्ताक्षरित करने वालों में विशेष रूप से समस्त राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की सोसाइटियों से उनके अध्यक्ष, सचिव जैसे पदाधिकारियों अथवा प्रतिनिधियों के साथ आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग।

विशिष्ट अतिथि सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता के साथ फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी एवं अन्य पदाधिकारी एवं गाजियाबाद फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी रहे। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में निरंतर हो रहे भूमि-दोहन के कारण गिरते चले आ रहे भू-जल स्तर एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मुख्य रूप से गंगा जल परियोजना की अनिवार्यता को मानते हुए मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग ने फेडरेशन को आश्वासन दिया व बताया कि वे, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के साथ सामंजस्य से जल की इस समस्या का ऐसा उचित निवारण कराएंगे, जोकि भू-जल दोहन रहित होगा।
नारायण हॉस्पिटल समूह से आए वरिष्ठ चिकित्सकों में से डॉ. बी एस मूर्ति, डॉ. डैनी गुप्ता व डॉ. शुभम गर्ग द्वारा स्वास्थ्य एवं जीवनशैली के विषय पर चर्चा की गई, जिसमें उपस्थित अतिथिगण ने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर स्पष्टीकरण पाया।
इसके साथ फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी एवं नारायण अस्पताल समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी नवीन शर्मा ने दोनों संस्थाओं के बीच अनुबंध हेतु एक वचन-पत्र (MOU) हस्ताक्षरित किया गया, जिसके माध्यम से नारायणा अस्पताल समूह की ओर से राजनगर एक्सटेंशन के सभी निवासियों एवं फेडरेशन सदस्यों हेतु वर्गीकरण के आधार पर 10% से 15% एवं 20% तक की विशिष्ट स्थायी छूट के प्रावधान की घोषणा की गई।
इस सत्र में नारायणा अस्पताल समूह से उप महाप्रबंधक हेम पंत व उप प्रबंधक राम शर्मा आदि भी उपस्थित रहे, जहां अध्यक्ष सचिन त्यागी एवं मुख्य परिचालन अधिकारी नवीन शर्मा ने उक्त वचन-पत्र (MOU) के हस्ताक्षरित होने के कारण संयुक्त रूप से नारायण अस्पताल समूह को फेडरेशन के हेल्थ पार्टनर की संज्ञा दी व संबंधित घोषणा भी की कि अब से नारायण अस्पताल को फेडरेशन का हेल्थ पार्टनर लिखा जाएगा।
आयोजन के अंतिम सत्र में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसरण में 17 सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप सामुदायिक उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए प्राप्त नामांकन एवं चयन के आधार पर घोषित 15 वर्गों में से 13 वर्गों से 33 जन को पुरस्कृत किया गया। शेष 2 वर्गों में से 1 वर्ग में फेडरेशन को उपयुक्त मानते हुए आइ डी एफ सी बैंक द्वारा बैंक की राजनगर एक्सटेंशन शाखा के प्रबंधक विशाल अवस्थी के माध्यम से फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए को पुरस्कृत किया गया।
जिस सम्मान प्रतीक को फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी के साथ उपस्थित सभी कार्यकारिणी एवं सामान्य सदस्यों ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अलग-अलग सेवाओं एवं कार्यों हेतु लगभग 66 और जन को सम्मानित किया गया, जिनमें मुख्य रूप से वे 25 पत्रकार बंधु रहे, जिन्होंने राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की समस्याओं को समझते हुए उन्हें प्राथमिकता दी एवं उनके कारण उन समस्याओं का निदान क्षेत्रीय निवासियों को मिल पा रहा है।
आयोजन का समापन फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहे मीडिया बंधुओं, अतिथियों, आयोजन समिति के सदस्यों व स्वयंसेवी सेवाएं प्रदान करने वाली मातृशक्ति प्रकोष्ठ सदस्याओं के साथ एकमात्र प्रायोजक नारायणा अस्पताल समूह के सभी प्रतिनिधियों एवं आइ डी एफ सी बैंक पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आने वाले सभी अतिथियों को लगभग 300 पौधे वितरित करने हेतु धन्यवाद प्रेषित करते हुए किया गया।
साथ ही फेडरेशन अध्यक्ष ने फेडरेशन के सचिव अभिनव त्यागी, कोषाध्यक्ष गगन भारद्वाज, मीडिया सह-प्रभारी मनोज अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख शिप्रा त्यागी एवं महिला सदस्य अर्चना गुप्ता, चित्रा जैन, रेनी अग्रवाल व एकता त्यागी एवं यथार्थ त्यागी को आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उनके विशेष योगदान हेतु उनकी मंच से प्रशंसा की व आयोजन के संयुक्त संचालन हेतु महासचिव डॉ. सीमा शर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ की सह प्रमुख वाणी भारद्वाज को पृथक रूप से धन्यवाद प्रेषित किया।










