BPC न्यूज़ नेशनल डेस्क – मोदी सरकार का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा
केन्द्र की मोदी सरकार का बड़ा फ़ैसला. केन्द्र सरकार ने पुरानी और नयी पेंशन की जगह अब Unified Pension Scheme (UPS) की घोषणा करी।
सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा, कम से कम 25 साल की नौकरी के बाद Basic Pay का 50% UPS के तहत पेंशन मिलेगी.
“10 साल की नौकरी के बाद 10 हज़ार रूपये पेंशन मिलेगी”
50% Assured pension मिलेगी। रिटायरमेंट से पहले कि 12 महीने की बेसिक सैलरी का औसत का 50 फीसदी होगा। इसके लिंए 25 साल सेवा होना चाहिए, कर्मचारी के मरने पर परिवार को पैंशन का 60% मिलेगा।
दस साल की सर्विस के बाद छोड़ने पर कम से कम दस हजार रूपए पैंशन मिलेंगें
महंगाई इंडेक्सेशन का लाभ मिलेगा रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के अलावा इकट्ठा राशि से अलग से
हर छह महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन (वेतन+डीए) का दसवाँ हिस्सा जुड़ कर रिटायरमेंट पर मिलेगा।










